IPL 2020, SRH vs RCB : 20 साल के पडिक्कल ने डेब्यू मैच में जमाया तूफानी अर्धशतक, आईपीएल में रचा इतिहास

IPL 2020, SRH vs RCB latest update, Devdutt Padikkal, debut fiftie in IPL, SRH vs RCB आईपीएल ने कई युवा खिलाड़ियों को जन्म दिया है. यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 में भी एक ऐसे ही खिलाड़ी ने अपना दम दिखाते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गये मुकाबले में केरल के 20 साल के बच्चे ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2020 10:15 PM

नयी दिल्ली : आईपीएल ने कई युवा खिलाड़ियों को जन्म दिया है. यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 में भी एक ऐसे ही खिलाड़ी ने अपना दम दिखाते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गये मुकाबले में केरल के 20 साल के बच्चे ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2020 के तीसरे मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग के लिए युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को फिंच के साथ मैदान पर उतारा. विराट के विश्वास पर युवा खिलाड़ी खरा उतरा और मैदान पर उतरते ही चौकों की बरसात कर दी.

Also Read: IPL 2020 : इस वजह से विराट कोहली ने ट्विटर पर बदला अपना नाम, बन गये सिमरनजीत सिंह

7 जुलाई 2000 को केरल में जन्में पडिक्कल ने अपने डेब्यू मैच में 133 के स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 56 रन की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने केवल 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि उसके बाद उन्हें हैदराबाद के गेंदबाज विजय शंकर ने अपना शिकार बनाया.

डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने पडिक्कल

बैंगलोर की ओर से डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाने वाले पडिक्कल पांचवें खिलाड़ी बन गये. इससे पहले क्रिस गेल ने केकेआर के खिलाफ 2011 में नाबाद 102 रन बनाये थे. 2011 में ही एबी डिविलियर्स ने आईपीएल डेब्यू मैच में नाबाद 54 रन बनाये थे. 2014 में युवराज सिंह ले दिल्ली के खिलाफ नाबाद 52 रन बनाये थे. वहीं 2008 में दिल्ली के खिलाफ ही एस गोस्वामी ने 52 रन बनाये थे.

झारखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में भी पडिक्कल ने जमाया था रंग

देवदत्त पडिक्कल ने 2019-20 के घरेलू सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी. उन्होंने झारखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच में शानदार 58 रन बनाये थे.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version