IPL 2020 : सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी
IPL 2020, Indian Premier League 2020 , Sunrisers Hyderabad, injury, all-rounder, Mitchell Marsh, out of Tournament ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के ऑलराउंडर मिशेल मार्श रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टीम के पहले मैच में टखने में चोट के कारण बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
दुबई : ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के ऑलराउंडर मिशेल मार्श रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टीम के पहले मैच में टखने में चोट के कारण बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
मार्श के विकल्प के दौरान पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को चुना गया है और उनके जल्द ही यूएई में सनराइजर्स की टीम से जुड़ने की उम्मीद है. सनराइजर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, मिशेल मार्श चोट के कारण बाहर हो गए हैं. हम उनके जल्द उबरने की कामना करते हैं. आईपीएल 2020 में जेसन होल्डर उनकी जगह लेंगे.
मार्श सोमवार को सनराइजर्स के पहले मैच में आरसीबी की पारी का पाचवां ओवर फेंकने आए थे. यह 28 साल का गेंदबाज हालांकि चार ही गेंद फेंक पाया क्योंकि अपनी दूसरी गेंद पर आरोन फिंच का ड्राइव रोकने के दौरान उनका दायां टखना मुड़ गया. वह इसके बाद सिर्फ दो और गेंद फेंक सके और लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए.
Also Read: जब सैमसन की विस्फोटक बल्लेबाजी देख सोच में पड़ गये धौनी, अंपायर से हुए नाराज !
मार्श बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन साफ दिख रहा था कि उन्हें खड़े होने में भी परेशानी हो रही है. यह दूसरा मौका है जब मार्श चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
Also Read: IPL 2020 RR vs CSK : संजू सैमसन ने ठोका तूफानी अर्धशतक, चेन्नई के खिलाफ रचा इतिहास
वह 2017 में भी कंधे की समस्या के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. सनराइजर्स की ओर से 2014-15 सत्र में खेलने वाले होल्डर पिछली बार 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल में खेले थे. वह हाल में कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेले थे.
Posted By – Arbind Kumar Mishra