IPL 2020 : 20 अलग-अलग अवतार में नजर आये सहवाग, फैन्स का किया मनोरंजन, खिलाड़ियों की जमकर खिचाई

IPL 2020, Virender Sehwag, Viru Ki Baithak, Indian Premier League 2020 कोरोना वायरस के खौफ के बीच यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का आयोजन सफल रहा. दर्शकों की गैरमौजूदगी वाले खाली स्टेडियम में डिजिटल साउंट के बीच खिलाड़ियों ने जमकर आईपीएल का आनंद लिया और फैन्स को भी रोमांच से भर दिया. आईपीएल 2020 में वो सारे कुछ हुए जिसका क्रिकेट फैन्स सालभर इंतजार करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2020 7:15 PM
an image

Indian Premier League 2020, Viru Ki Baithak : कोरोना वायरस के खौफ के बीच यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का आयोजन सफल रहा. दर्शकों की गैरमौजूदगी वाले खाली स्टेडियम में डिजिटल साउंट के बीच खिलाड़ियों ने जमकर आईपीएल का आनंद लिया और फैन्स को भी रोमांच से भर दिया. आईपीएल 2020 में वो सारे कुछ हुए जिसका क्रिकेट फैन्स सालभर इंतजार करते हैं. मैदान पर अपने फेवरेट खिलाड़ी को चौके-छक्के जड़ते हुए देख फैन्स घर बैठे काफी खुश हुए.

आईपीएल 2020 में मैदान के बार एक शख्स की जमकर चर्चा हुई. वो हैं टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग. सहवाग ने आईपीएल 2020 के दौरान अपने इंस्टाग्राम पेज पर ‘वीरु की बैठक’ कार्यक्रम कर फैन्स का जमकर मनोरंजन कराया.

Ipl 2020 : 20 अलग-अलग अवतार में नजर आये सहवाग, फैन्स का किया मनोरंजन, खिलाड़ियों की जमकर खिचाई 4

सहवाग रोज सवेरे ‘वीरु की बैठक’ लेकर आते जिसका सभी को इंतजार रहता था. इस कार्यक्रम में सहवाग मैच का रिव्यू अपने अंदाज में करते और खिलाड़ियों की जमकर खिचाई भी करते.

Ipl 2020 : 20 अलग-अलग अवतार में नजर आये सहवाग, फैन्स का किया मनोरंजन, खिलाड़ियों की जमकर खिचाई 5
Also Read: ‘बस कोहली, अब छोड़ दो…अब रिटायर हो जाओ’ RCB के बाहर होने से गुस्से में फैन्स कर रहे विराट को ट्रोल

इस दौरान वीरु ने अपने अभिनय का भी परिचय दिया. उन्होंने बॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों के यादगार चरित्र को जीवंत कर दिया. जैसे उन्होंने ‘गब्बर’ का शानदार अभिनय किया, वैसे ही उन्होंने ‘मिस्टर इण्डिया’ के ‘मोगैंबो’ का भी बेहतरीन किरदार निभाया. वीरु कभी डॉक्टर की भूमिका में नजर आते, तो कभी देवर्षि नारद बनकर फैन्स के सामने हाजिर हो जाते. कभी डब्बा वाला, तो कभी ‘पीके’ के ‘आमिर खान’. हर रोल में सहवाग ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया. लोगों ने वीरु के इस शो को काफी पसंद भी किया.

Ipl 2020 : 20 अलग-अलग अवतार में नजर आये सहवाग, फैन्स का किया मनोरंजन, खिलाड़ियों की जमकर खिचाई 6

वीरु की बैठक में सहवाग कुल 20 अलग-अलग भूमिका में नजर आये. जिसमें उन्होंने टीमों के खराब प्रदर्शन पर उनके खिलाड़ियों की जमकर खिचाई की. सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को ‘गब्बर’ बताया, तो शेन वाटसन को ‘पुराना डीजल इंजन’. केएल राहुल को कड़क लौंडा, तो राशिद खान को ‘बाल बुजुर्ग’. यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को सहवाग ने ताऊ जी कह दिया. कुल मिलाकर सहवाग ने पूरे आईपीएल 2020 में सोशल मीडिया में लोगों का जमकर मनोरंजन किया और मैच की शानदार रिव्यू भी की.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Exit mobile version