Loading election data...

DC vs PBKS, IPL 2022: दिल्ली-पंजाब मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम, पिच से किसे मिलेगी मदद, देखें रिपोर्ट

दिल्ली और पंजाब के बीच आज का मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. डीवाई पाटिल काफी छोटा ग्राउंड है और यहां बल्लेबाजों को अच्छी-खासी मदद मिलती है. आउटफील्ड काफी फास्ट है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2022 4:15 PM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 64वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी. नंबर 5 पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स और नंबर 7 पर मौजूद पंजाब किंग्स के एक बराबर 12 अंक हैं. दोनों टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनी हुई है. लेकिन आज का मैच काफी अहम साबित होगा. यहां से जीतने वाली टीम ही प्लेऑफ में पहुंच पायेगी. इसलिए आज के मैच को दोनों टीमें हर हाल में जीतना चाहेगी.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली और पंजाब के बीच आज का मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. डीवाई पाटिल काफी छोटा ग्राउंड है और यहां बल्लेबाजों को अच्छी-खासी मदद मिलती है. आउटफील्ड काफी फास्ट है. इस पिच से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद तो नहीं मिलेगी, लेकिन स्पिनरों को अच्छी मदद मिल सकती है. इस ग्राउंड पर 180 से कम का स्कोर सुरक्षित नहीं है.

Also Read: LSG vs RR, IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तरस गयी लखनऊ की टीम, राजस्थान रॉयल्स ने 24 रन से हराया

वेदर रिपोर्ट

दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबले के दौरान तापमान 28 डिग्री के आस-पास रह सकती है, जबकि आद्रता 79 प्रतिशत और हवा 17 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस मैदान पर अबतक मौजूदा आईपीएल के 18 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें अधिकतर मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है. इसलिए यहां जो भी टीम टॉस जीतेगी, पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. वैसे भी यहां रात में ओस की बड़ी भूमिका हो सकती है.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अशदीप सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीकर भरत/मनदीप सिंह, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सिंह, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे.

Next Article

Exit mobile version