18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार के बाद सुरेश रैना की टीम में वापसी की उठी मांग

रविवार को आईपीएल 2022 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स से मिली करारी हार के बाद सुरैश रैना ट्रेंड करने लगे. दरअसल सुरेश रैना को टीम में शामिल करने का मांग उठने लगी है.

चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार 3 अप्रैल को ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने मैच में बल्लेबाजी के करारी हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजी के लचर प्रदर्शन से चेन्नई इस बार के सीजन में अपने तीनों शुरुआती मुकाबले हार गया है. पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 11वें मैच में 54 रन से जीत दर्ज करने के लिए सीएसके को 124 रन पर ऑल आउट कर दिया.

पंजाब ने मुंबई को हराया

मुंबई में 2018 के बाद यह पहली बार था कि चेन्नई सुपर किंग्स एक पारी में अपने 20 ओवर पूरे करने से पहले ही आउट हो गयी. खैर, लगातार तीन हार के बाद ट्विटर यूजर्स ने टीम के प्रदर्शन की आलोचना की. सीएसके के प्रशंसक निराश थे और उन्होंने सुरेश रैना की टीम में वापसी की मांग करते हुए ट्वीट शेयर किये. इसके बाद ट्विटर पर कुछ मीम्स भी शेयर किये गये.

Also Read: IPL 2022: यहां देखें आईपीएल का अपडेटेड प्वाइंट टेबल, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में ये खिलाड़ी हैं आगे
सुरेश रैना ट्रेंड में

सुरेश रैना थोड़ी ही देर में ट्विटर की ट्रेंड लिस्ट में भी जगह बना ली है. बता दें कि सुरेश रैना इस बार के सीजन में बिना बिके रह गये. उनको खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखायी. यहां तक के उनके पिछले फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें उनके बेस प्राइज 2 करोड़ पर भी साइन नहीं किया. नीलामी के बाद भी चेन्नई की काफी आलोचना हुई थी.


पहली बार शुरुआती तीन मुकाबले हारा चेन्नई

डिफेंडिंग चैंपियंस सीएसके अब आईपीएल 2022 में पहले तीन गेम हार गयी है. वे शनिवार को सीजन ओपनर में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गये, गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 210 रन बनाने में नाकाम रहे और अब उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यह पहली बार है जब सीएसके ने आईपीएल सीजन में अपने पहले तीन मैच गंवाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें