IPL 2022: अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी को किया बोल्ड, आज करेंगे डेब्यू! VIDEO
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल डेब्यू का अब भी इंतजार है. आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. मैच से एक दिन पहले मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर नेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं.
आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से एक दिन पहले का है. इस वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है. जबकि नेट पर आईपीएल 2022 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
अर्जुन की गेंद पर बोल्ड हुए ईशान किशन
अर्जुन तेंदुलकर ने एक ऐसा यॉर्कर फेंका, जिस पर ईशान किशन बोल्ड हो गये. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में मुंबई ने अर्जुन को डेब्यू को मौका नहीं दिया. हां एक नये खिलाड़ी फैबियन एलन को मौका दिया गया. आज के मैच में उम्मीद की जा रही है कि अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका मिलेगा. मुंबई अब तक अपने सभी छह मुकाबले हारकर प्वाइंट टेबल में 10वें नंबर पर है.
Also Read: IPL 2022: विराट कोहली ने आईपीएल में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 7वीं बार हुए गोल्डन डक
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में देख सकते हैं कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन के पास अर्जुन के उस यॉर्कर से निपटने का कोई मौका नहीं था. इससे पहले कि वह अपना बल्ला नीचे रख पाते, गेंद स्टंप से टकरा चुकी थी. वीडियो के कमेंट सेक्शन में अर्जुन को मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांगों की बाढ़ आ गयी. पिछले कुछ वर्षों से नेट गेंदबाज के रूप में एमआई टीम का हिस्सा रहे अर्जुन को आईपीएल 2021 में पांच बार के चैंपियन द्वारा नीलामी में चुना गया था.
You ain't missing the 🎯 if your name is 𝔸ℝ𝕁𝕌ℕ! 😎#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians MI TV pic.twitter.com/P5eTfp47mG
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 20, 2022
अर्जुन को मुंबई ने 30 लाख में खरीदा
बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को पिछले संस्करण में एक भी खेल नहीं मिला था. इस साल मेगा नीलामी में अर्जुन को 30 लाख में खरीदा गया. छह मैचों में हार के बाद एमआई के लिए अर्जुन के रूप में एक युवा तेज गेंदबाज के रूप में प्रभाव छोड़ सकते हैं. जसप्रीत बुमराह के अलावा एमआई का कोई भी अन्य गेंदबाज इस साल छाप नहीं छोड़ पाया है. टूर्नामेंट में जिंदा रहने की कोशिश में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम रवींद्र जडेजा की सीएसके से भिड़ेगी.
Also Read: IPL 2022: केएल राहुल ने जड़ा आईपीएल का तीसरा शतक, 60 गेंद पर पर खेली दमदार 103 रन की पारी
आज का मुकाबला जीतना जरूरी
दूसरी ओर, सीएसके ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. वे अपने छह मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल करने में सफल रहे हैं और अंक तालिका के निचले हिस्से में एमआई से सिर्फ एक पायदान ऊपर हैं. आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. आज अगर मुंबई हार जाती है तो उसका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है.