14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: आयुष बदोनी ने डेब्यू मैच में फिफ्टी जड़ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मैच में खेली थी 185 रन की पारी

बदोनी ने गुजरात के खिलाफ 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जमाये. बदोनी आईपीएल डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मुकाबला खेला गया. आईपीएल की दोनों नयी टीमों ने एक साथ डेब्यू किया. इस मुकाबले में लखनऊ की ओर से युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने तूफानी पारी और सभी का दिल जीत लिया. अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे बदोनी ने पहले ही मैच में अर्धशतक जड़कर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

आईपीएल के डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाने वाले 9वें खिलाड़ी बने बदोनी

दिल्ली में जन्में 22 के बदोनी ने गुजरात के खिलाफ 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जमाये. बदोनी आईपीएल डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. बदोनी ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी निभायी. बदोनी को लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था.

Also Read: IPL 2022 Lucknow Super Giants: नीलामी के बाद ऐसी है केएल राहुल की सेना, देखें लखनऊ की टीम और सैलरी

बदोनी ने श्रीलंका के खिलाफ खेली थी 185 रनों की पारी

आयुष बदोनी ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. गेंदबाजी ऑलराउंडर बदोनी ने 2018 में भारत की अंडर-19 टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ आलराउंडर पारी खेली थी. चार दिनों के मुकाबले में उन्होंने 9.3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाये थे. जबकि 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे बदोनी ने 202 गेंदों में 185 रनों की पारी खेली थी.

घरेलू क्रिकेट में बदोनी ने 2021 में किया था डेब्यू

घरेलू क्रिकेट में बदोनी ने 2021 में डेब्यू किया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने दिल्ली के लिए खेला था. हालांकि उन्हें न तो बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी में मौका मिला था.

आईपीएल में डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

शिखर धवन (DC)-2008

गौतम गंभीर (DC)-2008

स्वप्निल असनोदकर (RR)-2008

शिवरामकृष्णन विद्युत (CSK)-2008

श्रीवत्स गोस्वामी (RCB)-2008

अम्बाती रायडू (MI)-2010

केदार जाधव (DC)-2010

देवदत्त पडिकल (RCB)-2020

आयुष बदोनी (LSG)-2022

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें