RCB vs MI, IPL 2022 : सूर्यकुमार पर भारी पड़े अनुज रावत, आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

Royal Challengers Bangalore beat Mumbai Indians मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन उनकी पारी को युवा खिलाड़ी अनुज रावत ने 47 गेंदों में दो चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर फिका कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 6:50 AM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से हराया. बेंगलोर ने जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर नौ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. बेंगलुरु के लिए अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाये. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार मिली.

सूर्यकुमार पर भारी पड़े अनुज रावत और विराट कोहली

मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन उनकी पारी को युवा खिलाड़ी अनुज रावत ने 47 गेंदों में दो चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर फिका कर दिया. उनका साथ विराट कोहली ने भी दिया. कोहली ने 36 गेंदों में 5 चौके की मदद से 48 रन बनाये. गेंदबाजी में मुंबई की ओर से केवल उनादकट और ब्रोविस ने एक-एक विकेट चटकाये. आरसीबी की ओर से फाफ ने 16 रन बनाये. जबकि मैक्सवेल 2 गेंदों दो चौकों की मदद से 8 रन बनाकर नाबाद रहे, तो एक छक्के की मदद से 2 गेंदों में 7 रन बनाकर दिनेश कार्तिक नाबाद रहे.

Also Read: CSK vs SRH IPL 2022: अभिषेक शर्मा की धमाकेदार 75 रन की पारी से जीता हैदराबाद, सीएसके की चौथी हार

सूर्यकुमार की आतिशी पारी से मुंबई ने बनाये 151 रन

सूर्यकुमार यादव की 37 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ छह विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार ने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े. उन्होंने खासकर मोहम्मद सिराज के खिलाफ खूब रन बटोरे , जिन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में बिना किसी सफलता के 51 रन लुटा दिये.

80 रन पर मुंबई ने गंवाये थे 6 विकेट, सूर्यकुमार और उनादकट ने संकट से उबारा

मुंबई की टीम 14 ओवर में छह विकेट पर 80 रन बनाकर खराब स्थिति में थी लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जयदेव उनादकट (नाबाद 13) के साथ 72 रन की अटूट साझेदारी कर संघर्ष करने के लायक स्कोर खड़ा किया.

रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दिलायी

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मुंबई की टीम पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 49 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन सातवें ओवर में गेंदबाजी करने आये हर्षल पटेल ने अपनी गेंद पर कैच लपक कर शानदार लय में दिख रहे रोहित को पवेलियन की राह दिखा कर पहले विकेट की अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा. रोहित ने 15 गेंद में 26 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा. वानिंदु हसरंगा (28 रन पर दो विकेट) ने नौवें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस (आठ) को पगबाधा कर मुंबई को दूसरा झटका दिया तो वही आकाश दीप (20 रन पर एक विकेट) ने अगले ओवर में थर्ड मैन के स्थान पर खड़े सिराज के हाथों कैच कराकर किशन की 28 गेंद में 26 रन की पारी को खत्म किया.

सूर्यकुमार ने 19वें ओवर में सिराज को 23 रन ठोके

19वें ओवर में सिराज के खिलाफ छक्का जड़ने के बाद एक रन लेकर 32 गेंद में सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर में उन्होंने और दो छक्के लगाकर 23 रन बटोरे. हर्षल पटेल ने 20वें ओवर में सिर्फ सात रन दिये जिसके आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version