Loading election data...

IPL 2022: ऑरेंज कैप की दौड़ में सरपट भागे केएल राहुल, बटलर को चुनौती, पर्पल कैप के लिए रोमांचक मुकाबला

IPL 2022 Orange and Purple Cap ऑरेंज कैप इस समय राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के पास है. बटलर ने अबतक 5 मैचों की 5 पारियों में 152.81 स्ट्राइक रेट से 272 रन बना लिये हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी जमाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2022 5:02 PM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, रोमांचक चरम पर पहुंचता जा रहा है. अबतक खेले गये 27 मुकाबले में नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने पुरानी टीमों को जोरदार टक्कर दिया है और टॉप टू पर कब्जा भी कर लिया है. दूसरी ओर ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) को लेकर भी खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है.

ऑरेंज कैप की दौड़ में केएल राहुल ने लगायी लंबी दौड़

ऑरेंज कैप इस समय राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के पास है. बटलर ने अबतक 5 मैचों की 5 पारियों में 152.81 स्ट्राइक रेट से 272 रन बना लिये हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी जमाया है. बटलर ने आईपीएल 2022 का पहला शतक भी लगाया है. ऑरेंज कैप की दौड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल सरपट भागे हैं. केएल राहुल ने 6 मैचों की 6 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 235 रन बना लिये हैं. केएल राहुल सबसे अधिक रन बनाने के मामले में नंबर दो पर पहुंच गये हैं.

Also Read: IPL 2022, Points Table: प्वाइंट टेबल में नयी टीम लखनऊ और गुजरात का कब्जा, मुंबई इंडियंस आखिरी स्थान पर

रन बनाने के मामले में विदेशियों पर भारी पड़ रहे भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल 2022 में रन बनाने के मामले में विदेशी खिलाड़ियों पर भारतीय खिलाड़ी भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. सबसे अधिक रनों की सूची में टॉप 10 पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है. टॉप 10 में 6 भारतीय हैं और चार विदेशी खिलाड़ी. टॉप पर बटलर, दूसरे स्थान पर केएल राहुल, 228 रन बनाकर हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. जबकि पांचवें नंबर पर डी कॉक हैं, जिसने 212 रन बना लिये हैं.

पर्पल कैप के लिए रोमांचक मुकाबला जारी

पर्पल कैप इस समय युजवेंद्र चहल के पास है. हालांकि पर्पल कैप के लिए 6 खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है. युजी चहल ने 5 मैचों में अबतक 12 विकेट लेकर टॉप पर मौजूद हैं. जबकि टी नटराजन ने भी खबर लिखे जाने तक 12 विकेट ले लिये हैं और दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. कुलदीप यादव, आवेश खान और वानिंदु हसरंगा ने 11-11 विकेट लिये हैं. छठे स्थान पर मौजूद उमेश यादव ने अबतक 10 विकेट लिये हैं.

Next Article

Exit mobile version