IPL 2022 LIVE Streaming: 8 भाषाओं में होगा आईपीएल का लाइव प्रसारण, 80 कमेंटेटर्स की टीम तैयार
आईपीएल 2022 को स्टार स्पोर्ट्स अपने 24 चैनलों में 8 भाषाओं में प्रसारित करेगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिन 8 भाषाओं में आईपीएल का प्रसारण किया जाएगा, उसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बांग्ला शामिल है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, रोमांच भी चरम पर पहुंचता जा रहा है. सभी 10 टीमें भिड़ंत के लिए अपनी-अपनी तैयारी को आखिरी रूप देने में लगी हैं. दूसरी ओर आईपीएल 15 के प्रसारण को लेकर भी ऑफिशियर ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भी कमर कस ली है. insidesport की रिपोर्ट के अनुसार इस बार आईपीएल का प्रसारण 8 भाषाओं में किया जाएगा.
8 भाषाओं में होगा आईपीएल का प्रसारण
आईपीएल 2022 को स्टार स्पोर्ट्स अपने 24 चैनलों में 8 भाषाओं में प्रसारित करेगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिन 8 भाषाओं में आईपीएल का प्रसारण किया जाएगा, उसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बांग्ला शामिल है.
Also Read: IPL 2022: आईपीएल में सुनामी लाने वाला क्रिकेटर खो गया गुमनामी में, CSK के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी
80 कमेंटेटर्स की टीम आईपीएल के लिए तैयार
आईपीएल 2022 को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जहां 8 भाषाओं में प्रसारण किया जा रहा है. वहीं इसके लिए 80 कमेंटेटर्स की टीम भी तैयार है. आईपीएल के 15वें सीजन में कमेंट्री करते हुए टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री नजर आयेंगे. इसके अलावा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे चेन्नई सुपर किंग्स के चिन्ना थाला भी नयी भूमिका में नजर आयेंगे. सुरेश रैना को भी कमेंट्री करते सुना जा सकता है. इन दोनों नामों के अलावा कमेंट्री की जिम्मेदारी आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, निखिल चोपड़ा और कई बड़े नाम पर होगी.
अंग्रेजी में कमेंट्री की अगुआई करेंगे सुनील गावस्कर
अंग्रेजी में कमेंट्री का जिम्मेदारी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर पर होगी. उनके अलावा लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप जैसे दिग्गज अंग्रेजी में आईपीएल की कमेंट्री करते नजर आयेंगे.
रवि शास्त्री करेंगे 7 साल बाद कमेंट्री में वापसी
टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री करीब 7 साल बाद कमेंट्री में वापसी करने वाले हैं. जबतक रवि शास्त्री टीम के साथ बतौर कोच जुड़े रहे, कमेंट्री से दूर रहे.