Loading election data...

IPL 2022: वानखेड़े स्टेडियम में शानदार रहा है सीएसके का प्रदर्शन, जानें हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेला जायेगा. वानखेड़े में सीएसके का बेहतर प्रदर्शन रहा है. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मैदान अच्छा नहीं रहा है. केकेआर ने 11 में से 10 मुकाबले यहां गंवाए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 1:35 PM
an image

आईपीएल के पिछले सीजन का चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगी. 26 मार्च, शनिवार को शाम 7:30 बजे मैच शुरू होगा. इन दो दिग्गजों के बीच मुकाबले को अक्सर आईपीएल के रोमांचक मुकाबलों में जाना जाता है. दोनों 2012 और 2021 में आईपीएल के फाइनल में दो बार भिड़ चुके हैं.

ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

हेड-टू-हेड : (26 मैच – सीएसके 17 जीत, केकेआर 8 जीत)

सीएसके और केकेआर के बीच आईपीएल में जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता रही है. अब तक, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल में 17 मौकों पर जीत हासिल की है. जबकि, कोलकाता के नेतृत्व वाले संगठन की झोली में आठ जीत हैं. वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.

Also Read: CSK vs KKR, IPL 2022: आईपीएल का पहला मुकाबला आज, यह है केकेआर और सीएसके का संभावित प्लेइंग XI
हाल के हेड-टू-हेड : (पिछले 5 मैच)

चेन्नई सुपर किंग्स 18 रन से जीता.

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की.

चेन्नई सुपर किंग्स 27 रन से जीता.

कोलकाता नाइट राइडर्स 10 रन से जीता.

चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में रिकॉर्ड

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम पिछले आईपीएल सीजन में सीएसके के लिए आश्चर्यजनक रूप से अच्छा था, जहां उन्होंने आईपीएल के पांच में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. केकेआर ने वानखेड़े स्टेडियम में 11 आईपीएल मैच खेले और उनमें से 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा.

Also Read: IPL 2022 Schedule: यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स : सुरेश रैना (747)

कोलकाता नाइट राइडर्स : ब्रेंडन मैकुलम- (346)

एक पारी में सर्वाधिक स्कोर

चेन्नई सुपर किंग्स : सुरेश रैना (109*)

कोलकाता नाइट राइडर्स : मनविंदर बिस्ला (92)

सर्वाधिक पारी कुल

चेन्नई सुपर किंग्स: 220/3

कोलकाता नाइट राइडर्स : 202

आईपीएल की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, राजवर्धन हैंगरगेकर और एडम मिल्ने.

कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.

Exit mobile version