21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने, लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड टूटा

Dwayne Bravo IPL highest wicket taker लखनऊ के खिलाफ गुरुवार को खेले गये मुकाबले में चेन्नई की ओर से ब्रावो ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट चटकाये. ब्रावो ने दीपक हुड्डा को 13 के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही ब्रावो आईपीएल में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गये.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) की ओर से खेलते हुए सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. ब्रावो ने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ब्रावो के आईपीएल में अब 171 विकेट हो गये हैं. जबकि मलिंगा ने 170 विकेट चटकाये हैं.

दीपक हुड्डा को आउट कर ब्रावो बने आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुरुवार को खेले गये मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ब्रावो ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट चटकाये. ब्रावो ने दीपक हुड्डा को 13 के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही ब्रावो आईपीएल में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गये. ब्रावो ने 153 मैचों की 150 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की.

Also Read: CSK vs LSG, IPL 2022 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया, दर्ज की पहली जीत

आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

आईपीएल में 171 विकेट के साथ ब्रावो पहले गेंदबाज बन गये हैं. उसके बाद लसिथ मलिंगा का नंबर आता है. मलिंगा ने 122 मैचों 122 पारियों में 170 विकेट चटकाये हैं. इस सूची में तीसरे स्थान पर अमित मिश्रा आते हैं. उन्होंने 154 मैचों की 154 पारियों में 166 विकेट लिये हैं. चौथे स्थान पर पीयूष चावला का नाम आता है. चावला ने 165 मैचों में 157 विकेट चटकाये हैं. उसके बाद पांचवें नंबर पर टर्बनेटर हरभजन सिंह आते हैं. भज्जी ने 163 मैचों 160 पारियों में आईपीएल में 150 विकेट लिये हैं.

सबसे अधिक रन बनाकर भी हारी चेन्नई की टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सबसे अधिक स्कोर बनाकर भी चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया. जो की इस टूर्नामेंट का यह टॉप स्कोर है. बावजूद लखनऊ ने 19.3 ओवर में केवल 4 विकेट खोकर 211 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इस टूर्नामेंट में चेन्नई की यह दूसरी हार थी. चेन्नई को अपने पहले मैच में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें