IPL 2022, CSK vs RR: मोईन अली के शॉट से टूटी Tata Punch, खुश हुए काजीरंगा के गैंडे

टाटा मोटर्स आईपीएल की ऑफिशियल स्पॉन्सर है और इस ग्रुप ने घोषणा की है कि अगर बल्लेबाज का शॉट बाउंड्री के बाहर प्रोमोशन के लिए खड़ी टाटा पंच कार पर लगती है, तो काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपये दान किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 5:51 PM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है. गुजरात, लखनऊ और राजस्थान की टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. चेन्नई और राजस्थान के मैच में मोईन अली ने 57 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 93 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी आक्रामक पारी के दौरान मोईन ने एक शॉट ऐसा लगाया, जिससे बाउंट्री के बाहर खड़ी टाटा पंच कार को नुकसान हो गया.

मोईन अली के शॉट से काजीरंगा के गैंडों को फायदा

मोईन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 7वें ओवर में युजवेंद्र चहल की चौथी गेंद पर शानदार शॉट लगाया. गेंद चौके के लिए बाउंड्री लाइन से बाहर चली गयी. गेंद बाउंड्री लाइन से टकराने के बाद सीधे वहां प्रोमोशन लिए खड़ी टाटा पंच कार पर जा लगी, जिससे कार को थोड़ा नुकसान भी हुआ. भले ही चमचमाती कार को नुकसान हुआ हो, लेकिन मोईन अली के शॉट से काजीरंगा के गैंडों को लाभ हुआ है. टाटा पंच कार पर बॉल लगने के बाद शर्त के अनुसार काजीरंगा को 5 लाख रुपये बतौर गिफ्ट मिलेंगे.

Also Read: RR vs CSK IPL 2022: मोईन अली की 93 रन की पारी बेकार, राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को पांच विकेट से हराया

क्या है टाटा की शर्त

टाटा मोटर्स आईपीएल की ऑफिशियल स्पॉन्सर है और इस ग्रुप ने घोषणा की है कि अगर बल्लेबाज का शॉट बाउंड्री के बाहर प्रोमोशन के लिए खड़ी टाटा पंच कार पर लगती है, तो काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपये दान किया जाएगा. इस पार्क को एक सींग वाले गैंडों के लिए जाना जाता है.

https://www.iplt20.com/video/45687/the-mo-show-at-brabourne—9357?tagNames=2022

टाटा देगी काजीरंगा को 10 लाख रुपये

शर्त के अनुसार टाटा मोटर्स काजीरंगा को 10 लाख रुपये डोनेट करेगी. आईपीएल 2022 में दो मौकों पर बल्लेबाज का शॉट टाटा पंच कार से टकरायी. मोईन अली के अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टाटा पंच कार पर प्रहार किया था. रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अल्जारी जोसेफ की गेंद पर करारा शॉट लगाया. रोहित का शॉट मिडविकेट की बाउंड्री से बाहर चली गयी और टाटा पंच कार से टकरा गयी. इस तरह मौजूदा सीजन में दो बार कोई बल्लेबाज टाटा पंच कार पर प्रहार किया है और शर्त के अनुसार टाटा काजीरंगा को 10 लाख रुपये डोनेट करेगी.

Next Article

Exit mobile version