20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022, DC vs MI: कौन हैं मुंबई इंडियंस को हराने वाले ललित यादव, 2 बार जड़ चुके हैं 6 बॉल पर 6 छक्के

दिल्ली की जीत में युवा खिलाड़ी ललित यादव (Lalit Yadav) और ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिला दिया.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डबल हेडर का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया. दिल्ली की जीत में युवा खिलाड़ी ललित यादव (Lalit Yadav) और ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिला दिया. जिसमें ललित यादव ने 48 रनों की नाबाद पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया है.

अक्षर पटेल के साथ मिलकर ललित यादव ने मुंबई को हराया

ललित ने मुंबई इंडियंस के 177 रन का पीछा करते हुए केवल 38 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाये. ललित यादव ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 75 रन की नाबाद साझेदारी की. अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाये.

Also Read: IPL 2022: ईशान किशन पर मुंबई इंडियंस ने ऐसे ही नहीं खेला दांव, पहले मैच में ही दिखाया अपना कमाल

कौन हैं ललित यादव

25 साल के ललित यादव दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 2017 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. एक ओवर में छह छक्के मारना किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है, लेकिन दिल्ली के एक युवा क्रिकेटर ललित यादव ने ऐसा एक बार नहीं, बल्कि दो बार किया है. नजफगढ़ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए एक टी20 मैच में ललित यादव ने स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेलते हुए एक ओवर में छह छक्के जड़े. तेजतर्रार बल्लेबाज ने अपनी पारी में केवल 46 गेंदों में 130 रन बनाए जिसमें 13 छक्के और 9 चौके जमाये थे. इससे पहले ललित यादव ने फिरोज शाह कोटला में डीडीसीए टी20 लीग के दौरान एक ओवर में छह छक्के भी लगाए थे.

ललित यादव का आईपीएल करियर

ललित यादव ने अबतक केवल 8 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 116 रन और 4 विकेट चटकाये हैं. उन्होंने 15 अप्रैल 2021 को दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेब्यू किया था. अपने पहले मैच में ललित यादव ने केवल 20 रन बनाये थे. मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने ललित यादव को 65 लाख रुपये में खरीदा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें