IPL 2022: दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने कप्तान ऋषभ पंत और रिटेन किये गये खिलाड़ी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों कप्तान ऋषभ पंत, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को रिटेन (बरकरार) किया था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की बड़ी नीलामी में इस साल कई नये चेहरों को टीम में शामिल करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी ने बरकरार रखा है, उन पर अब टीम में युवाओं का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी है.
दिल्ली ने ऋषभ पंत सहित चार खिलाड़ियों को किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी से पहले चार खिलाड़ियों कप्तान ऋषभ पंत, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को रिटेन (बरकरार) किया था और कोच 26 मार्च से शुरू होने वाली लीग से पहले बाकी टीम को जानने की पूरी कोशिश कर रहे है.
Also Read: Ind vs SL : ऋषभ पंत ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा, टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले भारतीय
युवाओं का मार्गदर्शन करें सीनियर खिलाड़ी : पोंटिंग
पोंटिंग ने कहा, मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि जब वे अपने कमरे में हों तो अपने दरवाजे खुले रखें और एक-दूसरे को जानें. मैं उन सभी युवा खिलाड़ियों के साथ नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना खाने जा रहा हूं जिन्हें मैं नहीं जानता हूं. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, जब आप कोच या सीनियर खिलाड़ी के रूप में युवा खिलाड़ियों के प्रति प्यार दिखाते हैं, तो आप जानते हैं कि वे इसे वापस करने जा रहे हैं.
खिलाड़ियों के अभ्यास को देखकर खुश हुए पोंटिंग
पोंटिंग ने कहा, ऋषभ टीम के कप्तान है तो वह वैसे भी यह काम करने जा रहा है, लेकिन पृथ्वी, अक्षर और नॉर्किया जैसे लोगों की भी टीम के अंदर अपनी भूमिकाएं और जिम्मेदारियां होंगी. पोंटिंग टीम के साथ अपने पहले प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने के बाद खिलाड़ियों की ऊर्जा से प्रभावित हुए है. उन्होंने कहा, इस समय हमारा ध्यान इस बात पर है कि हम अपने पहले मैच के लिए तैयार रहे. खिलाड़ियों के साथ मेरा पहला सत्र बहुत अच्छा रहा.
27 मार्च को मुंबई से दिल्ली की पहली भिड़ंत
दिल्ली कैपिटल्स डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, टिम सीफर्ट और रोवमैन पॉवेल जैसे नये विदेशी खिलाड़ी शामिल हुए हैं जबकि विक्की ओस्तवाल, चेतन सकारिया, यश धुल, सरफराज खान और कमलेश नागरकोटी टीम में भारतीय युवा खिलाड़ी हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना अभियान 27 मार्च को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शुरू करेगी.