IPL 2022: Super Saturday में आज चार टीमों के बीच होगी भिड़ंत, देखें, कब और कहां होंगे मुकाबले
मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच आज दोपहर 3:30 बजे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडिया लगातार पांच मैच हारकर पुरी तरह से हताश हो चुकी है. रोहित शर्मा की टीम के न तो बल्लेबाज ही अपना कमाल दिखा पा रहे हैं और ही गेंदबाज. खुद कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज दो मुकाबले में चार टीमों के बीच भिड़ंत होगी. सुपर सैटरडे के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगी, तो शाम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाना है.
मुंबई को पहली जीत की तलाश, केएल राहुल की टीम से भारी चुनौती
मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच आज दोपहर 3:30 बजे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडिया लगातार पांच मैच हारकर पुरी तरह से हताश हो चुकी है. रोहित शर्मा की टीम के न तो बल्लेबाज ही अपना कमाल दिखा पा रहे हैं और ही गेंदबाज. खुद कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. मुंबई ने ईशान किशन पर 15.25 करोड़ रुपये खर्च किये, लेकिन पहले मैच में तूफानी पारी खेलने के बाद उनका भी बल्ला खामोश हो चुका है. बल्लेबाजी में सूर्यकुमार ने अपनी चमक बरकरार रखी है और अबतक 3 मैचों में 81.50 के औसत से 163 रन बना चुके हैं. जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाया है. गेंदबाजी में भी मुंबई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. बुमराह को छोड़कर सभी गेंदबाज जमकर रन लुटा रहे हैं. बड़े स्कोर का भी बचाव नहीं कर पा रहे हैं. बुमराह भी अबतक टूर्नामेंट में नाम के अनुरुप विकेट लेने में नाकाम रहे हैं. अबतक 5 मैच में उन्होंने केवल 4 विकेट चटकाये हैं. दूसरी ओर 5 मैचों में 3 जीत दर्ज करने वाली लखनऊ की टीम में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों अच्छे फॉर्म में हैं. कप्तान केएल राहुल, डी कॉक, दीकप हुड्डा, स्टोइनिस और बडोनी शानदार फॉर्म में हैं, तो गेंदबाजी में चमिरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.
दिल्ली और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबले की संभावना
दिल्ली और आरसीबी के बीच शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत होगी. दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, लेकिन बाद के दोनों मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. हालांकि केकेआर के खिलाफ दिल्ली ने पिछला मुकाबला जीत और शानदार वापसी की. दूसरी ओर आरसीबी ने पहला मुकाबला हारने के बाद बेहतरीन वापसी की और लगातार मैच में जीत दर्ज कर तहलका मचा दिया. हालांकि पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली में डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ललित यादव अक्षर पटेल कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में हैं, तो फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, हसरंगा हर्षल पटेल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि आईपीएल में अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गये मुकाबलों को देखें तो दिल्ली के खिलाफ आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है. आरसीबी ने दिल्ली को 16 मैचों में हराया है, तो दिल्ली ने आरसीबी को 10 मैचों में हराया.
दिल्ली की संभावित टीम
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
आरसीबी की संभावित टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (wk), रोहित शर्मा (c), देवल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट / बेसिल थंपी, टाइमल मिल्स.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, के गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान