12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा तगड़ा झटका, करोड़‍पति खिलाड़ी आईपीएल से बाहर

आईपीएल की नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले महीने खिलाड़ियों की नीलामी में वुड को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. मार्क वुड ने केवल एक आईपीएल मैच खेला है. जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू होने में अब केवल 7 दिन शेष रह गये हैं. लेकिन उससे पहले नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants ) को तगड़ा झटका लगा है. ऑक्शन में जिस खिलाड़ी पर लखनऊ ने करोड़ों रुपये का दांव लगाया था, चोट के कारण पूरे लीग से बाहर हो गया.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड आईपीएल से बाहर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) कोहनी की चोट के कारण आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गये हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार वुड पिछले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लगने के कारण 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे. नार्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में वुड केवल 17 ओवर ही कर पाये थे.

Also Read: IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 7 नंबर वाले लक्की जर्सी का खोला राज, बतायी बड़ी बात

आईपीएल नीलामी में लखनऊ ने मार्क वुड पर लगाया था करोड़ों का दांव

आईपीएल की नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले महीने खिलाड़ियों की नीलामी में वुड को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. मार्क वुड ने केवल एक आईपीएल मैच खेला है. जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. 7 अप्रैल 2018 को मार्क वुड ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें 49 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया था. जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया और केवल एक रन बनाया.

केएल राहुल करेंगे लखनऊ सुपर जायंट्य की कप्तानी

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने केएल राहुल को अपना पहला कप्तान बनाया. केएल राहुल को लखनऊ ने सबसे अधिक 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. केएल राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान थे. केएल राहुल का खुद का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. अपनी कप्तानी में केएल राहुल ने पंजाब को लीग से आगे नहीं ले पाये.

एंडी फ्लावर को लखनऊ ने बनाया कोच

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को अपना मुख्य कोच बनाया. एंडी लखनऊ के साथ आईपीएल 2022 में अपनी पारी की शुरुआत करेंगे. एंडी प्लावर ने अपने देश के लिए 63 टेस्ट और 213 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 4794 और वनडे में 6786 रन बनाये हैं.

28 मार्च को लखनऊ की पहली भिड़ंत

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च से करेगी. 28 मार्च को लखनऊ और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें