IPL 2022: गुजरात और लखनऊ की टीम प्लेऑफ में, तीन और चार स्थान के लिए इन टीमों के बीच मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बुधवार को खेले गये मुकाबले में केकेआर को 2 रन से हराया और प्लेऑफ में 18 अंकों के साथ जगह बना लिया. लखनऊ की टीम 14 मैच खेलकर 9 मैच में जीत दर्ज कर 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अबतक 66 मुकाबले खेले जा चुके हैं. नयी टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस की टीम 13 मैचों में 10 जीत और तीन हार के बाद कुल 20 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है. जबकि केकेआर के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गयी है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को 2 रन से हराया और प्लेऑफ में जगह बनाया
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बुधवार को खेले गये मुकाबले में केकेआर को 2 रन से हराया और प्लेऑफ में 18 अंकों के साथ जगह बना लिया. लखनऊ की टीम 14 मैच खेलकर 9 मैच में जीत दर्ज कर 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची है.
दूसरे और तीसरे स्थान के लिए इन टीमों के बीच मुकाबला
पहले और दूसरे स्थान के लिए टीमों के नाम फाइनल होने के बाद अब तीसरे और चौथे स्थान के लिए टीमों के बीच मुकाबला जारी है. राजस्थान की टीम 13 मैचों में 8 जीत और 5 हार के बाद 16 अंक लेकर इस समय प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. अगर राजस्थान की टीम अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से जीत जाती है, तो 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.
दिल्ली और आरसीबी की टीम प्लेऑफ की दौड़ में
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. दिल्ली की टीम 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के बाद 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है, तो आरसीबी की टीम भी 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के बाद पांचवें स्थान पर बनी हुई है.
पंजाब और हैदराबाद की टीम की संभावना
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना है. दोनों टीमों को एक-एक मुकाबले और खेलने हैं. अगर दोनों टीमें अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीतने में कामयाब होती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बन सकती है, हालांकि इसके बावजूद उन्हें अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.
चैंपिययन टीमें आईपीएल 2022 से बाहर
आईपीएल की चैंपियन टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस, चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की चैंपियन टीम केकेआर बुरी तरह से हाकर पहले दौर से ही बाहर हो गयी.