IPL 2022: प्लेऑफ की तीन टीमें मिलीं, चौथे के लिए दिल्ली और आरसीबी के बीच जंग, देखें पूरा शेड्यूल

गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीसरे स्थान के लिए क्वालीफाई किया. चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे स्थान के लिए क्वालीफाई किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 4:38 PM
an image

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले दौर के मुकाबले लगभग पूरे हो चुके हैं. प्लेऑफ में तीन टीमें सामने आ चुकी हैं. अब एक स्थान के लिए दो टीमों के बीच भिड़ंत जारी है. चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीमें दावेदारी कर रही हैं. दोनों में से कौन सी टीम चौथे स्थान के लिए क्वालीफाई करती है, यह मुंबई और दिल्ली के बीच खेली जाने वाले मुकाबले से तय होगा.

प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमें

गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीसरे स्थान के लिए क्वालीफाई किया. चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे स्थान के लिए क्वालीफाई किया. गुजरात की टीम 20 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंची, तो राजस्थान और लखनऊ सुपर किंग्स ने 18-18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची.

Also Read: IPL 2022: शिमरोन हेटमायर की पत्नी पर कमेंट कर बुरे फंसे सुनील गावस्कर, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आलोचना

चौथे स्थान के लिए आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत

प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच भिड़ंत है. आरसीबी की टीम के 16 अंक हैं, जबकि दिल्ली के 14 अंक हैं. अगर मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हराने में कामयाब होती है, तो आरसीबी आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर दिल्ली अपना आखिरी मुकाबला जीत जाता है, तो वैसी स्थिति में आरसीबी का मामला फंस जाएगा. क्योंकि नेट रन रेट के अनुसार दिल्ली की टीम आरसीबी से बेहतर है. आरसीबी का नेट रन रेट -0.253 है, तो दिल्ली का नेट रन रेट +0.255 है.

प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल

प्लेऑफ के मुकाबले 24 मई से शुरू होंगे. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. गुजरात और राजस्थान का मुकाबला ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा. जबकि 25 मई को एलिमिनेटर मैच भी कोलकाता में खेला जाएगा. 27 मई को दूसरा क्वालीफायर मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. 29 मई को नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Exit mobile version