Gujara vs Lucknow, IPL 2022: बदोनी-हुड्डा पर भारी पड़े तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans ) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में गुजरात ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans ) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में गुजरात ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया. हार्दिक पांड्या ने भी डेब्यू कप्तानी में जीत दर्ज कर इतिहास रच डाला.
गुजरात की जीत में चमके राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर
गुजरात टाइटंस की जीत में राहुल तेवतिया और अभिवन मनोहर ने शानदार भूमिका निभायी. आखिरी दो ओवर में गुजरात को जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी. लेकिन मनोहर और तेवतिया ने चौकों और छक्कों की बौछार कर मैच जीत लिया. गुजरात की ओर से मैथ्यू वेड ने 29 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाये. जबकि हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 33, डेविड मिलर ने 21 गेंदों में 1 चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाये. तेवतिया ने 24 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाये. जबकि अभिनव ने 7 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 15 रन बनाये.
Also Read: IPL 2022: मोहम्मद सिराज बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो ! विकेट लेने के बाद Siu जश्न मनाते Video वायरल
लखनऊ की ओर से चमीरा ने चटकाये दो विकेट
लखनऊ की ओर से चमीरा ने 3 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाये. जबकि अवेश खान, क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट चटकाये.
बेकार गयी बदोनी और हुड्डा की अर्धशतकीय पारी
इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण कर रहे आयुष बदोनी (54) और दीपक हुड्डा (55) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 87 रन की शानदार साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 158 रन बनाये. हुड्डा ने 41 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और छह चौके जड़े तो वहीं बदोनी ने इतनी ही गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाये. लखनऊ की टीम ने पांचवें ओवर में 29 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद बदोनी और हुड्डा ने शानदार साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. कृणाल पंड्या ने आखिरी ओवरों में 13 गेंद में नाबाद 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को 158 तक पहुंचने में योगदान दिया. दो नयी टीमों के बीच आईपीएल के पहले मैच में टॉस जीतने के बाद मोहम्मद शमी (25 रन पर तीन विकेट) ने पावर प्ले में तीन विकेट झटककर गुजरात को शानदार शुरुआत दिलायी. उन्होंने पारी की पहली गेंद पर लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजने के बाद क्विंटन डिकॉक (सात) और मनीष पांडे (छह) को बोल्ड किया.
वरुण आरोन ने चटकाये दो विकेट
वरुण आरोन (45 रन पर दो विकेट) की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार कैच लपक कर एविन लुईस की पारी खत्म किया. उन्होंने 10 रन बनाये. पावर प्ले के छह ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर चार विकेट पर 32 रन था. पावर प्ले के बाद हार्दिक (बिना सफलता के 37 रन) खुद गेंदबाजी के लिए आये. उन्होंने दो साल के बाद गेंदबाजी की और अपने पहले ओवर में सिर्फ एक रन खर्च किये.