26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: शुभमन गिल के बल्ले से आईपीएल में बरसेंगे रन, नये शॉट पर जमकर किया काम

शुभमन गिल ने आईपीएल शुरू होने से पहले बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा, मैंने एनसीए पर बल्लेबाजी पर काम किया. मुझे अपनी बल्लेबाजी पर काम करने का मौका मिला और मैने कुछ नये शॉट सीखे.

शुभमन गिल (Shubman Gill) वैसे तो सारे क्लासिकल शॉट्स खेलने में माहिर हैं लेकिन चोट के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रहते हुए उन्होंने कुछ नये शॉट्स पर काम किया है और इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिये खेलते समय वह इसकी बानगी पेश करने को बेताब हैं. 21 वर्ष के गिल ने पीटीआई के साथ बातचीत में अपने उनका स्ट्राइक रेट, बल्लेबाजी क्रम और टी20 विश्व कप के बारे में बात की.

गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने के लिए बेताब हैं गिल

शुभमन गिल ने आईपीएल के चार सत्र कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले, लेकिन इस बार गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते नजर आयेंगे. नयी टीम के साथ खेलने को लेकर पूछे गये सवाल पर गिल ने कहा, किसी टीम द्वारा रिटेन किया जाना खास है लेकिन मैने सामंजस्य को लेकर ज्यादा सोचा नहीं. अब मैं गुजरात टाइटंस टीम में हूं और यह नयी टीम है. मेरे लिये यह बड़ी चुनौती होगी और आशु भाई (मुख्य कोच आशीष नेहरा) और गैरी कर्स्टन (मेंटोर) के साथ काम करने में मजा आयेगा.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल में सुनामी लाने वाला क्रिकेटर खो गया गुमनामी में, CSK के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी

गिल को ओपनिंग पसंद, लेकिन टीम की जरूरत के हिसाब से कहीं भी खेलने के लिए तैयार

बल्लेबाजी क्रम के बारे में गिल ने कहा, मैंने आईपीएल कैरियर की शुरुआत केकेआर के लिये छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए की थी. पहले साल (2018) में मैने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की और 14 मैचों में शायद एक ही बार पारी की शुरुआत की. उस सत्र में एक बार चौथे नंबर पर उतरा था. दूसरे सत्र में मैने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की और तीसरे सत्र में पारी की शुरुआत की. मुझे शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी पसंद है लेकिन टीम की जरूरत हुई तो किसी और क्रम पर भी खेलने को तैयार हूं.

गिल ने आईपीएल के लिए सीखे नये शॉट

शुभमन गिल ने आईपीएल शुरू होने से पहले बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा, मैंने एनसीए पर बल्लेबाजी पर काम किया. मुझे अपनी बल्लेबाजी पर काम करने का मौका मिला और मैने कुछ नये शॉट सीखे. मैंने एनसीए के कोचों के साथ अपनी तकनीक पर काफी काम किया.

आईपीएल में दिखेगा गिल का तूफानी अंदाज

गिल ने कहा, मेरी ताकत गेंदबाज को सिर के ऊपर से मारने की है और मैं उसी पर अडिग रहना चाहता हूं. लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे हर शॉट खेलना आना चाहिये और कुछ खास विकेटों पर अपने शॉट खेलना मुश्किल होता है. मैं अधिक से अधिक शॉट्स खेलना और मैदान के चारों ओर मारना सीख रहा हूं. इस आईपीएल में यह देखने को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें