IPL 2022: हार्दिक पांड्या बने सचिन तेंदुलकर की टीम के कप्तान, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिली जगह
IPL 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस ने जीता. आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया है. सचिन तेंदुलकर ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है. सचिन ने आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के आधार पर अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं मिली है.
सचिन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के समापन के बाद इस सीजन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुना है. गुजरात के टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब जीत लिया है. हार्दिक पांड्या पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी कर रहे थे. अब सचिन ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने इस सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अपनी प्लेइंग इलेवन बनायी है.
सचिन ने शेयर किया वीडियो
सचिन तेंदुलकर ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो में कहा कि इसका खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा या उनके पिछले प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है. यह विशुद्ध रूप से इस सीजन में उनके प्रदर्शन पर आधारित है. तेंदुलकर ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम के कप्तान के रूप में चुना. तेंदुलकर ने कहा कि हार्दिक इस सीजन में स्टैंडआउट कप्तान थे. इसलिए उनकी टीम के कप्तान भी वही रहेंगे.
Also Read: Sachin Tendulkar Anniversary: कैसे सचिन ने पहली बार अंजलि को अपने माता-पिता से मिलवाया, जानें पूरा किस्सा
जोस बटलर और शिखर धवन सलामी बल्लेबाज
सलामी बल्लेबाज के रूप में सचिन ने शिखर धवन और जोस बटलर को चुना है. क्योंकि सचिन बाएं और दाएं का संयोजन चाहते हैं. प्रदर्शन की बात करें तो जोस बटलर ऑरेंज कैप के विजेता हैं. उन्होंने चार शतक के साथ 863 रन बनाए. धवन ने 14 मैचों में 460 रन बनाये. सचिन ने बटलर की तारीफ की और कहा कि उसने इस सीजन में तबाही मचा दी. मैं किसी भी खिलाड़ी को इस आईपीएल में उससे अधिक खतरनाक नहीं देख सकता.
बुमराह, चहल, शमी और राशिद खान होंगे गेंदबाज
इसके बाद सचिन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को नंबर तीन पर चुना. राहुल ने 15 पारियों में 616 रन बनाये और बटलर के बाद दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे. उन्होंने भी दो शतक जड़े. सचिन ने इसके बाद डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन और दिनेश कार्तिक को अपनी टीम में जगह दी है. गेंदबाजों में सचिन ने राशीद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को अपने मुख्य गेंदबाजों के रूप में चुना.
Also Read: IPL 2022: सचिन तेंदुलकर ने की आरसीबी के स्टार गेंदबाज की तारीफ, कहा – डेथ ओवरों में भारत का लीडिंग बॉलर
सचिन तेंदुलकर का आईपीएल 2022 प्लेइंग XI
जोस बटलर, शिखर धवन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राशीद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.