IPL 2022: हार्दिक पांड्या बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनते ही उठी मांग
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीत ली है. गुजरात ने राजस्थान को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी का काफी तारीफ हो रही है. अब उन्हें टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान भी बताया जाने लगा है.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दुनिया के सबसे बड़े लीग टूर्नामेंट में अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जाने लगा है. हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद तीन विकेट चटकाकर राजस्थान को 130 रनों पर रोक दिया. उन्होंने बल्ले से भी 34 रन बनाये.
लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या की हुई वापसी
क्रिकेट के पंडितों को सीजन की शुरुआत से पहले इसका अंदाजा भी नहीं था कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में नयी टीम गुजरात टाइटंस चैंपियन बन जायेगी. जबकि आईपीएल में हार्दिक पांड्या पहली बार किसी टीम को लीड कर रहे हैं. जब पांड्या को गुजरात ने रिटेन किया और टीम का कप्तान बनाया तक इसकी काफी आलोचना हुई, क्योंकि इस ऑलराउंडर ने वर्ल्ड कप 2021 के बाद से क्रिकेट नहीं खेला था.
Also Read: IPL 2022 Closing Ceremony: आईपीएल समापन समारोह में छाये ए आर रहमान और रणवीर सिंह, देखें तस्वीरें
हार्दिक पांड्या की कप्तानी की हो रही तारीफ
लेकिन 28 वर्षीय इस तेजतर्रार क्रिकेटर ने सभी को चौंका दिया. अब टिप्पणीकारों ने टी-20 प्रारूप में उनके निर्णय लेने और क्षेत्ररक्षण सेटिंग की सटीकता की सराहना की है. फाइनल में गुजरात की जीत के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि पांड्या उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए एक योग्य विकल्प होंगे. महान बल्लेबाज ने कहा कि जब आपके पास नेतृत्व के गुण होते हैं, तो यह निकट भविष्य में भारतीय राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने में सक्षम होने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान के लिए स्वतः ही द्वार खोल देता है.
सुनील गावस्कर ने कही यह बात
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया है, जिस तरह से उन्होंने टीम को एक साथ मिला दिया है. उसका मतलब है कि उनमें नेतृत्व के गुण हैं. सिर्फ मेरा अनुमान नहीं, हर किसी का अनुमान इसे मानेगा. यह उनके खेल का एक पहलू था जिसके बारे में किसी को भी ज्यादा जानकारी नहीं थी. इस समय रोहित शर्मा टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट के कप्तान हैं. विराट कोहली के हटने के बाद उन्हें कप्तान बनाया गया है.
Also Read: IPL 2022 Final: हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स का सपना तोड़ा, गुजरात टाइटंस आईपीएल का नया चैंपियन
मुंबई इंडियंस का सबसे खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा 35 साल के हो गये हैं और उनके लंबे समय तक कप्तानी करने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जाता रहा है. इस बीच हार्दिक पांड्या के रूप में इस सूची में एक नाम और भी जुड़ गया, जिसने आईपीएल में खुद को साबित भी किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का इस सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. वह 14 में से केवल चार मुकाबले जीत पायी है.