IPL 2022 में अबतक लग चुके हैं इतने चौके-छक्के, हवाई फायरिंग में विदेशियों पर भारी पड़ रहे भारतीय
आईपीएल 2022 में अबतक 387 चौके और 214 छक्के लग चुके हैं. जिसमें 104 छक्के विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले से लगे हैं. जबकि 110 छक्के भारतीय खिलाड़ियों ने लगाये हैं. हालांकि सबसे अधिक छक्के जमाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अबतक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 4 मैच खेलकर तीन जीत और एक हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने प्वाइंट टेबल में टॉप पर कब्जा कर लिया है. दूसरी ओर पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपना खाता भी नहीं खोला है. दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सभी में करारी हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2022 में अबतक कितने छक्के और चौके लगे हैं, आइये इसके बारे में जानें.
आईपीएल 2022 में छक्के जड़ने में विदेशी खिलाड़ियों पर भारी पड़ रहे भारतीय
आईपीएल 2022 में अबतक 387 चौके और 214 छक्के लग चुके हैं. जिसमें 104 छक्के विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले से लगे हैं. जबकि 110 छक्के भारतीय खिलाड़ियों ने लगाये हैं. हालांकि सबसे अधिक छक्के जमाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा है. पैट कमिंस 14 छक्कों के साथ इस सूची में टॉप पर हैं. जबकि दूसरे स्थान पर आंद्रे रसेल हैं, जिसने 12 छक्के अबतक जमाये हैं. तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं, जिसने 9 छक्के अबतक लगाये हैं. चौथे स्थान पर हेटमायर और पांचवें स्थान पर भानुका राजपक्षे हैं, दोनों खिलाड़ियों ने 8-8 छक्के जमाये हैं. टॉप 10 में केवल तीन भारतीय हैं, जिसके बल्ले से अबतक सबसे अधिक छक्के निकले हैं.
ईशान किशन ने जमाये सबसे अधिक चौके
आईपीएल 2022 में 14 मैच पुरे होने के बाद कुल 387 चौके लग चुके हैं. मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल 2022 में सबसे अधिक चौके जमाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर मौजूद हैं. ईशान ने अबतक 3 मैचों में 17 चौके जमाये हैं. जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद जोस बटलर के बल्ले से अबतक 14 चौके निकले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 3 मैचों में अबतक 12 चौके जमाये हैं और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.