IPL 2022: नीलामी में सबसे महंगे 15.25 करोड़ में बिके ईशान किशन ने दिग्गजों से बेहतर किया प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में ईशान किशन को 15 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदकर सभी को चौंका दिया. लेकिन किशन का प्रदर्शन सीजन में औसत है. उन्होंने एक भी मुकाबले में मैच जीताऊ पारी नहीं खेली है. हालांकि उनका प्रदर्शन इस सीजन में विराट कोहली और रोहित शर्मा से अच्छा है.
क्विंटन डिकॉक के लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से जुड़ने के बाद मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि देकर झारखंड के क्रिकेटर ईशान किशन को नीलामी में हासिल किया था. ईशान किशन का इस सत्र में प्रदर्शन अब तक औसत रहा है. ईशान किशन ने 11 मैचों में 32.10 की औसत से 321 रन बनाये हैं. देखा जाये, यह उनके करियर का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है.
ईशान किशन ने अब तक 321 रन बनाये हैं
हालांकि आईपीएल 2020 में ईशान किशन मुंबई इंडियंस के मैच विजेता खिलाड़ी के तौर पर उभरे, तो लेकिन इस बार किसी भी मैच में ऐसा नहीं दिखा है. स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं रहा है. ईशान किशन 117.15 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. ओवरऑल बात करें तो, ईशान किशन ने 72 आइपीएल मैच खेले हैं और 132.41 की स्ट्राइक रेट से 1773 रन बनाये हैं. इस सत्र में किशन ने अब तक 11 मैचों में 321 रन बनाये हैं.
Also Read: IPL 2022: रविंद्र जडेजा आईपीएल छोड़कर लौटे घर, इंस्टाग्राम पर चेन्नई सुपर किंग्स को किया अनफॉलो
अधिक कीमत मिलने का दबाव कुछ दिन रहा : किशन
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपने फॉर्म से परेशान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मोटी कीमत पर बिकने के बाद कुछ दबाव था, लेकिन भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उसके लिए परेशान नहीं होने की सलाह दी थी, जो उनके नियंत्रण में नहीं हैं. किशन ने कहा कि कई सीनियर जैसे रोहित (शर्मा), विराट भाई (विराट कोहली) और हार्दिक भाई (पंड्या) ने कहा कि मुझे मोटी कीमत के बारे में नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि मैंने यह धनराशि नहीं मांगी थी. यदि किसी ने (मुझ पर) विश्वास किया है, तो तब उन्होंने ऐसा (बड़ी बोली लगाना) किया. उन्होंने कहा कि कीमत के बारे में सोचने के बजाय यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने खेल में सुधार करने के बारे में कैसे सोचता हूं.
ईशान किशन का आईपीएल करियर
सत्र – मैच – रन – बेस्ट – औसत स्ट्राइक रेट – अर्धशतक
2022 – 11 – 321 – 81* – 32.10 – 117.15 – 3
2021 – 10 – 241 – 84 – 26.77 – 133.88 – 2
2020 – 14 – 516 – 99 – 57.33 – 145.76 – 4
2019 – 7 – 101 – 28 – 16.83 – 101.00 – 0
2018 – 14 – 275 – 62 – 22.91 – 149.45 – 2
2017 – 11 – 277 – 61 – 27.70 – 134.46 – 1
2016 – 05 – 42 – 27 – 08.40 – 102.43 – 0
Also Read: IPL 2022: LPG सिलेंडर बेचने वाले का बेटा आईपीएल में मचा रहा धमाल, ‘मिस्टर IPL’ को मानता है अपना आदर्श
विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन
विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) – रिटेन राशि~15 करोड़, रन बनाये – 216, औसत – 19.64.
रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) – रिटेन राशि – 16 करोड़ रुपये, रन बनाये – 200, औसत – 18.18.