IPL 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार चार हार पर आया जसप्रीत बुमराह का बयान, कह दी बड़ी बात

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की काफी खराब शुरुआत रही है. पांच बार की चैंपियन टीम चार मुकाबले हार चुकी है. मुंबई की हार पर जसप्रीत बुमराह का बयान आया है. बुमराह ने कहा कि यह दबलाव का दौर है और टीम अभी बदलाव से गुजर रही है. हर टीम को इस दौर से गुजरना होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2022 5:18 PM
an image

आईपीएल 2022 सत्र में मुंबई इंडियंस की टीम अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पायी है. अपने चार में से चारों मुकाबले हारकर मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट टेबल में नौवें नंबर पर है. पांच बार की चैंपियन टीम की इस दशा पर टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हर किसी को एक बार बदलाव के दौर से गुजरना होता है.

बदलाव के दौर से गुजर रही है टीम

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि बदलाव के दौर से गुजर रही है और फ्रेंचाइजी से जुड़े नये खिलाड़ियों को यह समझने की जरूरत है कि इस प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में दबाव की स्थिति से कैसे निपटा जाता है. मुंबई इंडियंस को इस समय गेंदबाजी में विकल्प की काफी कमी खल रही है. बुमराह ने कहा कि यह बदलाव का दौर है और हर टीम को इससे गुजरना होता है. हर क्रिकेटर इसे समझता है. टीम में कई नये खिलाड़ी हैं और हम इसी तरह के दौर से गुजर रहे है.

Also Read: IPL 2022: दीपक चाहर आईपीएल-15 से बाहर, चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका
नये खिलाड़ियोंं को दबाव से निपटने आना चाहिए

बुमराह ने कहा कि आईपीएल में सफलता के लिए आपको इस लीग के प्रारूप को समझते हुए दबाव से निपटने के बारे में सीखना होगा. बुमराह के लिए यह महत्वपूर्ण है कि टीम अतीत पर जोर देने के बजाय वर्तमान में रहे. उन्होंने कहा कि हमें बीती चीजों को छोड़कर वर्तमान में रहना होगा. यह सही है कि अभी तक चीजें योजना के अनुसार नहीं हुई हैं, लेकिन हम संघर्ष करते रहते हैं और सफलता के तरीके खोजते रहते हैं.

पंजाब किंग्स से है मुंबई का अगला मुकाबला

उन्होंने कहा कि इस आईपीएल में टॉस की भूमिका काफी अहम रही है. बुमराह ने कहा कि अगर यह मेरे हाथ में होता तो मैं हर मैच में टॉस जीतना चाहता. यह वास्तव में मदद करता है. मुंबई का अगला मुकाबला 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. पंजाब किंग्स वही टीम है, जो चार में से दो मुकाबला जीतकर 4 अंक हासिल कर चुकी है. मयंक अग्रवाल की अगुवाई में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है.

Also Read: IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बनायी यूनिक ‘सेंचुरी’, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
मुंबई की मध्य क्रम ने किया है निराश

मुंबई की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा कहीं न कहीं चूक जा रहे हैं, जिससे टीम को एक मजबूत शुरुआत नहीं मिल पा रही है. नीमाली में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी ईशान किशन ने कई मौकों पर बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजी में मध्य क्रम ने काफी निराश किया है. जिस गति से रन बनने चाहिए, नहीं बन पा रहे हैं. गेंदबाजी में भी कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है.

Exit mobile version