Loading election data...

IPL 2022: जोस बटलर ने की विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, लेकिन इस मामले में अब भी हैं काफी पीछे

जोस बटलर ने एक सीजन में चार शतक लगाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जोस बटलर इस साल के आईपीएल में शानदार सीजन का आनंद ले रहे हैं और उन्हें विराट कोहली से आगे बढ़कर आईपीएल रिकॉर्ड बनाने का और भी मौका मिलेगा. लेकिन एक रिकॉर्ड में अब भी बटलर विराट कोहली से काफी पीछे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2022 12:48 PM
an image

राजस्थान रॉयल्स के स्टार जोस बटलर ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में चार शतक लगाकर टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जोस बटलर ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ही उनका रिकॉर्ड तोड़ा है. जोस बटलर की नाबाद 106 रन की पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर दो में आरसीबी को सात विकेट से हरा दिया है.

राजस्थान ने आरसीबी को हराया

जोस बटलर ने उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ क्वालीफायर दो मैच में एक सीजन का अपना चौथा शतक जमाया. बटलर ने केवल 59 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में पहुच गयी. राजस्थान का मुकाबला अब 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से होगा.

Also Read: LSG vs RCB, IPL 2022: जब रजत पाटीदार ने विराट कोहली को अपने सरनेम का सही उच्चारण बताया, देखें VIDEO
विराट ने 2016 में जड़ा था चार शतक

जोस बटलर इस साल के आईपीएल में शानदार सीजन का आनंद ले रहे हैं और उन्हें विराट कोहली से आगे बढ़कर आईपीएल रिकॉर्ड बनाने का और भी मौका मिलेगा. फाइनल मुकाबले में बटलर को एक और पारी खेलनी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बटलर उस मुकाबले में क्या कमाल दिया पाते हैं. विराट कोहली ने 2016 में एक सीजन में आरसीबी के कप्तान के रूप में चार शतक जड़े थे.

ये है विराट कोहली का रिकॉर्ड

आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने 16 पारियों में चार शतक और सात अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 81.08 की औसत से 973 रन बनाये थे. उन्होंने इस सीजन में 83 चौके और 38 छक्के लगाये थे. रनों के मामले में हालांकि जोस बटलर विराट कोहली को पछाड़ नहीं पाये हैं. बटलर ने अब तक 16 पारियों में 824 रन ही बनाये हैं. उन्होंने अब तक इस सीजन में 78 चौके और 45 छक्के जड़े हैं.

Also Read: IPL 2022, Orange Cap, Purple Cap: जोस बटलर टॉप स्कोरर, युजवेंद्र चहल के नाम अब तक सबसे ज्यादा विकेट
जोस बटलर के पास है एक और मौका

विराट कोहली के एक सीजन के रनों का रिकॉर्ड तोड़ने का एक मौका जोस बटलर के पास अब भी है. क्योंकि राजस्थान को फाइनल में गुजरात से भिड़ना है. इस फाइनल मुकाबले में जोस बटलर को 150 रन बनाने होंगे. तभी वे विराट कोहली को रनों के मामले में पछाड़ सकते हैं. फाइनल मुकाबला खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस स्टेडियम की क्षमता एक लाख दर्शकों को है. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.

Exit mobile version