Loading election data...

IPL 2022: धनाश्री संग थिरकते नजर आये जोस बटलर, किनारे खड़े होकर देखते रह गए युजवेंद्र चहल

युजी चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा मशहूर कोरियोग्राफर और डांसर हैं. आईपीएल के दौरान धनाश्री के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाये रहे. लेकिन आईपीएल खत्म होने के बाद धनाश्री और बटलर का डांस वीडियो काफी फेमस हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2022 3:43 PM
an image

आईपीएल 2022 (IPL 2022) समाप्त होने के बाद मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम और उपविजेता राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जमकर जश्न मनाया. राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज और ऑरेंज कैप विजेता जोस बटलर (Jos Buttler) ने साथी खिलाड़ी और पर्पल कैप विजेता युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ जमकर मस्ती की. यही नहीं बटलर ने युजी चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ भी जमकर डांस किया. धनाश्री के साथ बटलर का डांस वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

धनाश्री के साथ बटलर कर रहे थे डांस, किनारे खड़े होकर देखते रह गये युजी चहल

युजी चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा मशहूर कोरियोग्राफर और डांसर हैं. आईपीएल के दौरान धनाश्री के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाये रहे. लेकिन आईपीएल खत्म होने के बाद धनाश्री और बटलर का डांस वीडियो काफी फेमस हुआ. धनाश्री, पति युजी चहल और जोस बटलर को डांस स्टेप सीखा रही थीं, बटलर ने तो बहुत जल्द डांस स्टेप सीख लिया और धनाश्री के साथ कदम से कदम मिला रहे थे, लेकिन युजी चहल जल्द ही हार मान गये और किनारे खड़‍े होकर पत्नी धनाश्री और बटलर को डांस करता देखने लगे.

Also Read: IPL 2022: जोस बटलर ने उड़ाये सबसे अधिक छक्के, हेजलवुड की हुई सबसे अधिक धुनाई, देखें मजेदार आंकड़े

बटलर ने की युजी चहल की कॉपी

धनाश्री के साथ डांस करते समय जोस बटलर ने युजवेंद्र चहल की नकल भी की. युजी चहल ने आईपीएल मैच के दौरान जब हैट्रिक विकेट चटकाया, तो खुशी से मैदान पर दौड़ने लगे. फिर अचानक दौड़ते हुए मैदान पर ही सो गये. बटलर भी डांस करते हुए अचानक सो गये. यह देखकर सभी हंसने लगे.

जोस बटलर और युजी चहल के दम पर राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंची

राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची, तो इसके पीछे दो खिलाड़ियों को अहम योगदान रहा. जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया. जोस बटलर ने पूरी टूर्नामेंट के दौरान 800 से अधिक रन बनाये. जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक जमाये. जबकि युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक 27 विकेट चटकाये.

Exit mobile version