आईपीएल 2022 (IPL 2022) में जोस बटलर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 17 मैचों की 17 पारियों में 4 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 57.53 के औसत से कुल 863 रन बनाये. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोट बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
जोस बटलर नहीं तोड़ पाये विराट कोहली का रिकॉर्ड
जोस बटलर ( Jos Buttler) के लिए आईपीएल 2022 बेहद खास रहा. उन्होंने 800 से अधिक रन बनाये. लेकिन एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाये. विराट कोहली एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2016 में 4 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से कुल 973 रन बनाये थे. जबकि बटलर ने 863 रन बनाये. हालांकि बटलर ने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. डेविड वॉर्नर ने 2016 में 9 अर्धशतक की मदद से 848 रन बनाये थे. बड़ी बात है कि उन्होंने उस सीजन में एक भी शतक नहीं लगाया था.
जोस हेजलवुड की हुई सबसे ज्यादा धुनाई
आईपीएल 2022 में जोस हेजलवुड की एक मैच के दौरान सबसे अधिक धुनाई हुई. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में हेजलवुड ने 4 ओवर में 64 रन दिया था. इस मामले में मार्को जेनसन दूसरे स्थान पर है. जेनसन ने एक मैच में 63 रन लुटाये थे.
2 हजार से अधिक चौके लगे
आईपीएल 2022 में कुल 2017 चौके लगे. जोस बटलर ने सबसे अधिक 83 चौके जमाये. उसके बाद डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक 52 चौके जमाये. शुभमन गिल सबसे अधिक चौके जमाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं, गिल ने कुल 51 चौके लगाये. हार्दिक पांड्या और फाफ डुप्लेसीस ने 49-49 चौके जमाये.
पहले बार आईपीएल में लगे हजार से अधिक छक्के
आईपीएल 2022 में कुल 1062 छक्के लगे. यह पहली बार हुआ है कि आईपीएल में हजार से अधिक छक्के लगे. सबसे अधिक छक्का जोस बटलर ने लगाा. बटलर ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 45 छक्के लगाये. सबसे अधिक छक्का जड़ने के मामले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल रहे. राहुल ने कुल 30 छक्के पूरे टूर्नामेंट में लगाये. तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लगाये. सैमसन ने कुल 26 छक्के टूर्नामेंट में लगाये.
प्रसिद्ध कृष्ण ने डाले सबसे अधिक डॉट बॉल
प्रसिद्ध कृष्ण ने आईपीएल 2022 में सबसे अधिक डॉट बॉल फेंके. उन्होंने कुल 201 डॉट बॉल पूरे टूर्नामेंट में फेंके. इस मामले में दूसरे स्थान पर ट्रेंट बोल्ट रहे. उन्होंने 176 डॉट बॉल पूरे टूर्नामेंट में डाले. मोहम्मद शमी ने भी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और कुल 172 डॉट बॉल फेंके.
बेस्ट बॉलिंग फिगर
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा रहा. उन्होंने एक मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 10 रन दिया था और 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में वानिंदु हसरंगा दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने एक मैच के दौरान 4 ओवर में केवल 18 रन खर्च कर कुल 5 विकेट लिये थे. जबकि उमरान मलिक ने 25 रन देकर 5 विकेट लिया था. युजवेंद्र चहल ने भी टूर्नामेंट में 5 का आंकड़ा छूआ था, लेकिन उन्होंने 40 रन लुटा दिये थे.