RR vs KKR, IPL 2022: केकेआर ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग, चमके राणा-रिंकू
केकेआर की जीत में नितीश राणा और रिंकू सिंह ने नाबाद पारी खेली. राणा ने 37 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाया. जबकि रिंकू सिंह ने 23 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाया.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. इसके साथ ही केकेआर ने लगातार पांचवीं हार के बाद पहली जीत दर्ज की और प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगायी. केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स के 152 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मुकाबला 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 158 रन बनाकर जीत लिया.
केकेआर की जीत में चमके राणा और रिंकू सिंह
केकेआर की जीत में नितीश राणा और रिंकू सिंह ने नाबाद पारी खेली. राणा ने 37 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाया. जबकि रिंकू सिंह ने 23 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाये. जबकि बाबा इंद्रजीत ने 15 रन बनाये. राजस्थान की ओर से बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप सेन ने एक-एक विकेट चटकाये.
Also Read: IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में टपकाये सबसे अधिक 19 कैच, एमएस धोनी के लिए बड़ी चुनौती
राजस्थान को हराकर केकेआर प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर
राजस्थान को हराकर केकेआर ने प्वाइंट टेबल में भी एक स्थान की छलांग लगा ली है. केकेआर अब 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार की मदद से 8 अंक लेकर 7वें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि पंजाब किंग्स अब 8वें नंबर पर पहुंच गयी है.
सैमसन ने जमाया अर्धशतक
कप्तान संजू सैमसन (54) की अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पांच विकेट पर 152 रन बनाये. सैमसन ने 49 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. आखिरी ओवरों में रियान पराग ने 12 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से 19 और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाकर टीम के स्कोर को 150 के पार तक पहुंचाया. केकेआर के लिए टीम साउदी ने चार ओवर में 46 रन देकर दो विकेट लिये. उमेश यादव, अनुकूल रॉय और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिये जबकि सुनील नारायण ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिये.