IPL 2022: केकेआर ने होली के दिन लॉन्च की अपनी नयी जर्सी, इस रूप में नजर आयेंगे शाहरुख के नाइट राइडर्स
केकेआर की टीम ने एक लाइव प्रोग्राम के जरिये अपनी नयी जर्सी लॉन्च की. जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर और फ्रेंचाइजी के सीईओ वेंकी मैसूर भी मौजूद थे.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू होने में अब चंद दिन शेष रह गये हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ भिड़ंत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने अपनी नयी जर्सी लॉन्च कर दी है. केकेआर ने बेहद खास दिन में अपनी नयी जर्सी लॉन्च किया. कोलकाता के नये कप्तान श्रेयस अय्यर ने होली के मौके पर अपने फैन्स को नयी जर्सी पहनकर दिखाया.
लाइव प्रोग्राम में केकेआर ने लॉन्च की नयी जर्सी
केकेआर की टीम ने एक लाइव प्रोग्राम के जरिये अपनी नयी जर्सी लॉन्च की. जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर और फ्रेंचाइजी के सीईओ वेंकी मैसूर भी मौजूद थे. अय्यर ने जर्सी लॉन्च करने के बाद अपने सीईओ और एंकर को रंग लगाकर होली भी खेली. सभी ने एक-दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं भी दी.
कैसी है केकेआर की नयी जर्सी
कोलकाता नाइट राइडर्स की नयी जर्सी पर्पल और गोल्डन रंग की है. इससे पहले नाइट राइडर्स की जर्सी ब्लैक कलर की थी. नयी जर्सी में कई विज्ञापन भी नजर आ रहे हैं. केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नयी जर्सी का वीडियो शेयर किया है. जिसमें नये कप्तान श्रेयस अय्यर की आवाज सुनाई दे रही है. अय्यर अपनी आवाज में जर्सी की खासियत के बारे में बता रहे हैं. वीडियो के साथ केकेआर ने कैप्शन में लिखा, हम जानते हैं कि आप सभी इसका इंतजार कर रहे हैं.
Also Read: IPL 2022 KKR Full Schedule: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूलफैन्स को पसंद आयी केकेआर की नयी जर्सी, बताया अबतक का सबसे बेस्ट
केकेआर की नयी जर्सी को फैन्स ने भी पसंद किया है. केकेआर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें फैन्स की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. एक फैन ने लिखा, अबतक कह सबसे अच्छी जर्सी. एक अन्य फैन ने लिखा बेहतरीन जर्सी श्रेयस अय्यर और पूरी टीम के लिए. हालांकि एक अन्य फैन को नयी जर्सी उतनी अच्छी नहीं लगी और लिखा, की जर्सी इससे अच्छी है.
26 मार्च को केकेआर और चेन्नई के बीच पहली भिड़ंत
26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहली भिड़ंत होगी. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले ऑईपीएल में उपविजेता रही थी. जबकि फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था.