11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 Final: टॉप स्कोरर जोस बटलर को लॉकी फर्ग्यूसन ने फेंकी इस सीजन की सबसे तेज गेंद, देखें VIDEO

IPL 2022 Final: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार से सभी को चौंका दिया. लेकिन सीजन की सबसे तेज गेंद लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने फेंकी. गुजरात टाइटंस की टीम ने इतिहास रच दिया. अपने पहले ही सीजन में हार्दिक पांड्या की टीम ने खिताब जीत लिया.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने आईपीएल 2022 सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी. सीजन के टॉप स्कोरर जोस बटलर ने उस गेंद का सामना किया. इस सीजन में शुरुआत से ही सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन के बीच सबसे तेज गेंद फेंकने की जंग चल रही थी. जिसे लॉकी फर्ग्यूसन ने जीता.

लॉकी फर्ग्यूसन ने फेंकी सबसे तेज गेंद

लॉकी फर्ग्यूसन ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन के फाइनल के दौरान आईपीएल 2022 में 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकी. गुजरात टाइटंस इस सीजन के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल रहा था, क्योंकि यही दो टीमों फाइनल में पहुंची थी. गुजरात टाइटंस का यह आाईपीएल का पहला सीजन है और वह चैंपियन बन गयी.

Also Read: GT Vs RR Final IPL 2022: गुजरात टाइटंस आईपीएल का नया चैंपियन, फाइनल में राजस्थान को 7 विकेट से हराया
टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी बल्लेबाजी

टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर क्रीज पर थे. पारी के पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे तेज गेंद फेंकी. जोस बटलर उस गति से चकाचौंध रह गये थे जिस गति से गेंद उनके पास से निकली थी. यह यॉर्कर-लेंथ की गेंद थी और बटलर पूरी तरह से लाइन से चूक गये. विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने गेंद को सुरक्षित रूप से गेंद को पकड़ा.

https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1530931626078638081
पहले ही मुकाबले में गुजरात ने किया कमाल 

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में दूसरी बार फाइनल खेला. 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में दिवंगत शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने उद्घाटन सीजन का पहला खिताब जीता था. लेकिन राजस्थान रॉयलस इसे दोहरा नहीं पायी. इस बीच, गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू टूर्नामेंट का शानदार आनंद लिया और एक शानदार प्रदर्शन से लीग के 14 मुकाबलों में से 10 में जीत दर्ज की.

Also Read: Rajat Patidar Marriage: रजत पाटीदार की 9 मई को होने वाली थी शादी, आईपीएल की वजह से टली
गुजरात ने जीता खिताब

गुजरात टाइटंस ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. जिस प्रकार गुजरात ने लीग मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में सबसे पहले कदम रखा, उसी प्रकार टीम ने पहले क्वालीफायर में राजस्थान को हराकर फाइनल में जगह बनायी. अब टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ही राजस्थान को हराकर आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को तीसरी बार हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें