IPL 2022: शार्दुल ठाकुर ने रोहित शर्मा और रहाणे को बताया अपना बॉडीगार्ड, हिटमैन की वाइफ का आया रिएक्शन

शार्दुल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के साथ अपनी तस्वीर शेयर की. जिसमें शार्दुल रोहित और रहाणे के बीच में नजर आ रहे हैं. शार्दुल ने तस्वीर के साथ जो कैप्शन दिया है, वो काफी फेमस हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 8:42 AM
an image

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को अपना बॉडीगार्ड बता दिया. लेकिन उसके बाद उन्हें हिटमैन की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के रिएक्शन का सामना करना पड़ा.

शार्दुल ठाकुर ने रोहित शर्मा और रहाणे को बताया बॉडीगार्ड, तो रितिका ने दिया ऐसा रिएक्शन

शार्दुल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के साथ अपनी तस्वीर शेयर की. जिसमें शार्दुल रोहित और रहाणे के बीच में नजर आ रहे हैं. शार्दुल ने तस्वीर के साथ जो कैप्शन दिया है, वो काफी फेमस हो रहा है. लॉर्ड शार्दुल ने लिखा, मुझे लगता है कि अंगरक्षकों का होना प्रसिद्ध होने का एक हिस्सा मात्र है. शार्दुल के पोस्ट पर हिटमैन की वाइफ रितिका सजदेह का रिएक्शन आया. रितिका ने लिखा, तुम्हें पता है कि अब क्या होने वाला है.

Also Read: शार्दुल ठाकुर की मंगेतर मिताली पारुलकर हैं बेहद खूबसूरत, बॉलीवुड अभिनेत्रियों को देती हैं टक्कर

रहाणे और युजवेंद्र चहल का भी आया मजेदार रिएक्शन

शार्दुल ठाकुर के पोस्ट पर अजिंक्य रहाणे और युजवेंद्र चहल का मजेदार रिएक्शन आया. अजिंक्य रहाणे ने शार्दुल को रिप्लाई करते हुए लिखा, बस आपको ड्रेसिंग रूम से बाहर ला रहे हैं. वहीं युजवेंद्र चहल ने लिखा, बॉडीगार्ड की बॉडी कहां है ठाकुर साहब.

धोनी के बेहद खास थे शार्दुल ठाकुर, अब पंत को बनायेंगे चैंपियन

आईपीएल में शार्दुल ठाकुर इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे थे. शार्दुल धोनी के बेहद खास थे. शार्दुल ने भी धोनी के विश्वास को हमेशा कायम रखा और चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में अपनी खास भूमिका निभायी. लेकिन आईपीएल 2022 में शार्दुल धोनी को नहीं बल्कि ऋषभ पंत को चैंपियन बनाने के लिए लॉर्ड वाली भूमिका निभायेंगे.

शार्दुल ठाकुर ने की किंग्स इलेवन पंजाब के साथ आईपीएल सफर की शुरुआत

शार्दुल ठाकुर ने भले ही महेंद्र सिंह धोनी के लिए अधिक आईपीएल मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपने सफर की शुरुआत पंजाब किंग्स के साथ किया था. शार्दुल ठाकुर ने 1 मई 2015 को पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में अपना पहला मैच खेला था. उस मैच में शार्दुल 7 रन बनाकर नाबाद रहे थे और गेंदबाजी में एक विकेट भी चटकाया था. उसके बाद शार्दुल ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी आईपीएल खेला. अबतक शार्दुल ने 61 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53 रन और 67 विकेट चटकाये हैं. उनका आईपीएल में बेस्ट बॉलिंग है 19 रन देकर 3 विकेट.

Exit mobile version