आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले से जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता में दो दिनों पहले तेज बारिश और आंधी-तूफान आयी थी, जिसमें स्टेडियम को भी भारी नुकसान पहुंचा था. हालांकि पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच बिना कोई रुकावट संपन्न हुआ. आज के मुकाबले में मौसम कैसा रहेगा और पिच की स्थिति क्या है, आइये रिपोर्ट पर एक नजर डालें.
वेदर रिपोर्ट
लखनऊ और आरसीबी के बीच मुकाबले के दौरान तापमान 30 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है. जबकि आद्रता 12 प्रतिशत और हवा 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान 37 प्रतिशत बारिश की संभावना है.
पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच को हाईस्कोरिंग वाला माना जाता है. यहां बल्लेबाजों को अधिक मदद मिलती है. पहले हॉफ में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है, लेकिन बाद स्पिनरों को भी पिच से मदद मिलती है. गुजरात और राजस्थान के बीच खेले गये मुकाबले में रनों की बरसात हुई. दोनों पारियों में अच्छे स्कोर बने. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
लखनऊ और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबले की संभावना
लखनऊ और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबले की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि लीग चरण में दोनों टीमें इससे पहले एक बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें आरसीबी ने लखनऊ को 18 रन से हराया था.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
आरसीबी की संभावति प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा हर्षल पटेल/आकाश दीप, सिद्धार्थ कौल/मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.