Loading election data...

DC vs PBKS, IPL 2022: पंजाब-दिल्ली मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम, पिच से किसे मिलेगी मदद, देखें प्लेइंग XI

पंजाब और दिल्ली के बीच मैच के दौरान तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. जबकि 57-59% आर्द्रता और 21-23 किमी / घंटा की गति से हवा चलने की उम्मीद की जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2022 1:06 PM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 32वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच ब्रेबोन स्टेडियम में भिड़ंत होगी. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं और आज जीत के साथ वापसी करना चाहेंगी. पिछले मुकाबले में दिल्ली को आरसीबी ने 16 रन से हराया था, तो पंजाब को हैदराबाद के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. जब दोनों टीमें मैदान पर होंगी, तो मौसम का हाल कैसा होगा और पिच से किसे मदद मिलेगी, आइये रिपोर्ट पर एक नजर डालें.

पिच रिपोर्ट

ब्रेबोन स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना जतायी जा रही है. इस पिच पर बल्लेबाजों को अधिक मदद मिलने की संभावना है. हालांकि स्पिनरों को भी यहां पिच से मदद मिल सकती है. ओस की भूमिका होने के कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. इस स्टेडियम में मौजूदा सीजन के 7 मुकाबले अबतक खेले गये हैं, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 4 बार मैच जीती है, जबकि पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 बार जीत मिली है.

Also Read: IPL 2022: विराट कोहली ने आईपीएल में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 7वीं बार हुए गोल्डन डक

वेदर रिपोर्ट

पंजाब और दिल्ली के बीच मैच के दौरान तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. जबकि 57-59% आर्द्रता और 21-23 किमी / घंटा की गति से हवा चलने की उम्मीद की जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, टिम सीफर्ट/एनरिक नॉर्टजे, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.

Next Article

Exit mobile version