19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: धोनी की टीम CSK नये अवतार में, केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले नयी जर्सी लॉन्च, क्या है खास?

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से पहले चार बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को आईपीएल के 15वें सत्र के लिये अपनी नयी जर्सी का अनावरण किया. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक वीडियो में नयी जर्सी को खोलकर दिखाया.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है. पहले मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. आईपीएल के 15वें सीजन में धोनी की टीम चेन्नई नये अवतार में नजर आयेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने लॉन्च की नयी जर्सी

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से पहले चार बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को आईपीएल के 15वें सत्र के लिये अपनी नयी जर्सी का अनावरण किया. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक वीडियो में नयी जर्सी को खोलकर दिखाया.

चेन्नई की नयी जर्सी में क्या है खास

चेन्नई सुपर किंग्स की नयी जर्सी में कंधे पर कैमॉफ्लाज डिजाइन बना हुआ है जबकि टीम के लोगो के साथ चार स्टार हैं. पिछले साल भी भारतीय सेना के प्रति सम्मानस्वरूप सीएसके ने जर्सी पर यह डिजाइन बनाया था. चार स्टार के मायने आईपीएल के चार खिताब (2010, 2011, 2018 और 2021) हैं. शर्ट के बायें कोने पर सीएसके का दहाड़ते हुए शेर का लोगो है. नयी जर्सी में सीएसके के मुख्य प्रायोजक टीवीएस यूरोग्रिप का भी लोगो है.

Also Read: MS Dhoni: मोहम्मद सिराज को मिली थी क्रिकेट छोड़ ऑटो चलाने की सलाह, एमएस धोनी की वजह से बचा करियर

केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई को बड़ा झटका

26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत केकेआर से होने वाली है. लेकिन मुकाबले से पहले एमएस धोनी की टीम को तगड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर मोईन अली और दीपक चाहर पहले मुकाबले से बाहर हो गये हैं. दीपक चाहर अबतक चोट से उबर नहीं पाये हैं, जबकि मोईन अली को अबतक भारतीय वीजा नहीं मिल पाया है. मोईन अली गुरुवार तक अगर भारत आ भी जाते हैं, तो उन्हें पहले मुकाबले में शामिल नहीं किया जाएगा. कारण है कि उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार अनिवार्य कोरेंटिन में समय गुजारना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें