IPL 2022: ईशान किशन पर मुंबई इंडियंस ने ऐसे ही नहीं खेला दांव, पहले मैच में ही दिखाया अपना कमाल
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की मेगा नीलामी में ईशान किशन को 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा में खरीदा. अपने पहले मुकाबले में किशन ने 48 गेंद पर 81 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने खुद को साबित कर दिया. हालांकि मुंबई इंडियंस वह मुकाबला जीत नहीं पाया.
विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को यहां अपने पहले आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 81 रनों के साथ मुंबई इंडियंस की पारी को 5 विकेट पर 177 रनों तक पहुंचाया. 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सबसे महंगा खरीदा था. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन पर 15.25 करोड़ रुपये खर्च किये.
नाबाद रहे ईशान किशन
ईशान किशन ने 48 गेंद पर नाबाद 81 रन की पारी में 11 चौके और दो छक्के जड़कर अपनी योग्यता साबित की. उन्होंने हर गेंद को हिट किया. सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने कप्तान रोहित शर्मा (41) के साथ खेलते हुए ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में लगातार तीसरा अर्धशतक और कुल मिलाकर 10वां अर्धशतक बनाया.
Also Read: IPL 2022: मुंबई इंडियंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने की शानदार शुरुआत, ईशान किशन के नाबाद 81 रन बेकार
कुलदीप यादव ने दिल्ली के लिए 4 विकेट लिए
दिल्ली कैपिटल्स ने बीच के ओवरों में ब्रेक लगा दिया. कुलदीप यादव के 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए. कुलदीप की झोली में रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड (3) के बेशकीमती विकेट आए. लेकिन ईशान किशन ने किले पर कब्जा कर लिया. मुंबई इंडियंस के नवोदित तिलक वर्मा ने भी 15 गेंदों में 22 रन बनाकर प्रभावित किया. लेकिन झारखंड के खिलाड़ी ईशान किशन का प्रदर्शन शानदार रहा.
डेथ ओवरों में भी ईशान किशन ने बनाए रन
झारखंड के बल्लेबाज ने डेथ ओवरों में भी रन की गति को बरकरार रखा और एक हेलीकॉप्टर शॉट भी दिखाया. सिर्फ दो विदेशियों के साथ खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की ने शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद और कमलेश नागरकोटी पर विश्वास जताया. खलील को दो विकेट मिले. कुलदीप ने सपाट गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को उन पर हावी नहीं होने दिया.
Also Read: ईशान किशन ने तोड़ा एमएस धोनी और ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में जड़ दिये 89 रन
रोहित के साथ किशन ने की 53 रन की साझेदारी
उन्होंने पहले रोहित की बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी की और फिर अनमोलप्रीत को टॉस करके लॉन्ग ऑफ पर आउट किया. रोहित और किशन ने मुंबई को शानदार शुरुआत दी. साझेदारी में कप्तान ने तीन चौके और दो छक्के लगाए, जबकि उनके बाएं हाथ के साथी किशन ने तीन चौके और एक छक्का लगाया, क्योंकि दोनों ने छह ओवरों में 53 रन बनाए.