16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KKR vs MI Playing XI, IPL 2022: ऐसी हो सकती है कोलकाता और मुंबई की टीमें, रोहित सेना का पलड़ा भारी

केकेआर के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अबतक 30 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें 22 बार मुंबई इंडियंस ने केकेआर को हराया, जबकि केकेआर की टीम केवल 8 बार मुंबई इंडियंस को हराने में कामयाब रही है.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 56वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी. मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, तो केकेआर की संभावना भी अब बहुत कम है.

केकेआर और मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम जब मैदान पर होंगी, तो उनकी प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, दोनों टीमें किस खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है. आपको हम यहां पर दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने वाले हैं.

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर/अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन/बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, अमन खान/अनुकुल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव/हर्षित राणा, शिवम मावी.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय/बासिल थम्पी, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.

Also Read: IPL 2022 Weather Update: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट

केकेआर पर मुंबई का पलड़ा भारी

केकेआर के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अबतक 30 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें 22 बार मुंबई इंडियंस ने केकेआर को हराया, जबकि केकेआर की टीम केवल 8 बार मुंबई इंडियंस को हराने में कामयाब रही है.

Also Read: IPL 2022: डेवोन कॉनवे ने अपनी 87 रन की पारी का श्रेय कप्तान एमएस धोनी को दिया, कह दी बड़ी बात

प्वाइंट टेबल में दोनों टीमों सबसे आखिरी स्थान पर

प्वाइंट टेबल में केकेआर और मुंबई इंडियंस सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई हैं. केकेआर ने अबतक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उसे केवल 4 मैचों में ही जीत मिली है और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि मुंबई इंडियंस की टीम लगातार 8 मैच हार कर 4 अंक लेकर सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें