19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर राजस्थान रॉयल्स का कब्जा, जोस बटलर टॉप स्कोरर

आईपीएल 2022 में लीग के आधे से ज्यादा मुकाबले हो चुके हैं. इन मुकाबलों के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के पास ऑरेंज और पर्पल कैप है. जोस बटलर अब भी टॉप स्कोरर बने हुए हैं. वहीं पर्पल कैप पर अब तक युजवेंद्र चहल का दावा है. पूरी सूची यहां देखें...

एक मई को सुपर संडे में आईपीएल 2022 के दो मुकाबले खेले गये. पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से हराया. जबकि दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हराया. एम एस धोनी फिर से सीएसके के कप्तान की भूमिका में लौट आये हैं. रविवार को जीत के बाद केएल राहुल की लखनऊ की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है.

ऑरेंज कैप

आईपीएल 2022 में ऑरेंज और पर्पल कैप पर राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर सर्वोच्च स्कोरर हैं. वहीं राजस्थान के ही युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है. जोस बटलर ने अब तक नौ मुकाबले खेले हैं. उन्होंने तीन शतक के साथ अब तक 566 रन बना लिए हैं. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 10 मैच में 451 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. राहुल ने भी अब तक दो शतक जड़े हैं.

Also Read: IPL 2022: विराट कोहली को आईपीएल छोड़ देनी चाहिए, टीम इंडिया के पूर्व चीफ कोच रवि शास्त्री ने दी खास सलाह
अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर पर

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अब तक 324 रन बनाये हैं और तीसरे नंबर पर हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 308 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं. मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने नौ मुकाबलों में अब तक 307 रन बनाए हैं और पांचवें नंबर पर हैं. इसके बाद शिखर धवन, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा का नंबर आता है.

पर्पल कैप

युजवेंद्र चहल ने नौ मुकाबलों में अब तक 19 विकेट चटकाए हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली के कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने नौ मुकाबलों में 17 विकेट हासिल किये हैं. हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटरानजन के नाम भी 17 विकेट हैं, लेकिन वे तीसरे नंबर पर हैं. वानिन्दु हसरंगा 15 विकेट चटकाकर इस सूची में चौथे नंबर पर हैं. तेजी का कहर बरपा रहे युवा गेंदबाजी उमरान मलिक 15 विकेट के आंकड़े के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

Also Read: आईपीएल 2022: मैदान में खिलाड़ी दिखा रहे कमाल, तो स्टैंड्स में वाइफ और गर्लफ्रेंड बिखेर रहीं जलवा
उमेश यादव के नाम 14 विकेट

उमेश यादव ने अब तक 14 विकेट लिये हैं और वह छठे नंबर पर काबिज हैं. सातवें नंबर पर गुजरात के मोहम्मद शमी हैं. शमी ने भी 14 विकेट लिये हैं. ड्वेन ब्रावो के नाम भी 14 विकेट हैं और वह आठवें नंबर पर काबिज हैं. पंजाब के कगिसो रबाडा ने अब तक 13 विकेट लिए हैं और सूची में नौवें नंबर पर हैं. पंजाब के ही राहुल चाहर 12 विकेट के साथ 10वें नंबर पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें