IPL 2022: बटलर और शिवम दुबे में छिड़ी ऑरेंज कैप की जंग, पर्पल कैप के लिए भी रोमांचक मुकाबला

ऑरेंज कैप के लिए इस समय राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है. जोस बटलर ने 4 मैचों की 4 पारियों में अबतक कुल 218 रन बनाये हैं और ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है. लेकिन उन्हें शिवम दुबे से सबसे अधिक खतरा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 4:18 PM
an image

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अबतक 23 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें 4 में 3 मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्य की टीम टॉप पर पहुंच गयी है, तो 5 मैचों में 5 हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है. मौजूदा आईपीएल में पर्पल कैप और ऑरेंज कैप (Orange And Purple Cap) के लिए भी जंग छिड़ी हुई है.

बटलर और शिवम दुबे के बीच ऑरेंज कैप के लिए छिड़ी जंग

ऑरेंज कैप के लिए इस समय राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है. जोस बटलर ने 4 मैचों की 4 पारियों में अबतक कुल 218 रन बनाये हैं और ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है. लेकिन उन्हें शिवम दुबे से सबसे अधिक खतरा है. दुबे ने 5 मैचों की 5 पारियों में अबतक 207 रन बना लिये हैं. बटलर से दुबे अब केवल 11 रन पीछे रह गये हैं. आईपीएल 2022 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में शिखर धवन तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. धवन ने 5 मैचों की 5 पारियों में 197 रन बना लिया है. जबकि इस सूची में चेन्नई के रॉबिन उथप्पा 194 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. ऑरेंज कैप की रेस में डी कॉक, शुभमन गिल, ईशान किशन, हेटमायर और सूर्यकुमार यादव भी पहुंच चुके हैं.

Also Read: IPL 2022: मुंबई इंडियंस के डेवाल्ड ब्रेविस ने जड़े चार छक्के, रोहित-सचिन ने मैदान में आकर दी बधाई, VIDEO

पर्पल कैप के लिए रोमंचक मुकाबला

पर्पल कैप के लिए इस समय कई गेंदबाजों के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है. इस समय राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल 4 मैचों में 11 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में टॉप पर पहुंच गये हैं और पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है. हालांकि युजी चहल को उमेश यादव, कुलदीप यादव और वानिंदु हसरंगा से कड़ी टक्कर मिल रही है. उमेश, कुलदीप और हसरंगा ने अबतक 10-10 विकेट लिये हैं. जबकि पर्पल कैप की दौड़ में नटराजन, आवेश खान, खलिल अहमद, बोल्ट भी शामिल हो गये हैं.

आईपीएल 2022 में एक पारी में 4 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

आईपीएल 2022 में अबतक हुए मुकाबले में एक पारी में 4 विकेट चटकाने वाले केवल 5 गेंदबाज हैं. जिसमें युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, हसरंगा और आवेश खान का नाम शामिल है. इन सभी में युजी चहल का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. युजी चहल ने 9.45 के औसत से केवल 104 रन देकर सबसे अधिक विकेट लिये हैं.

Exit mobile version