IPL 2022: क्रिकेट फैन्स को कोलकाता मेट्रो का तोहफा, 24 और 25 मई को चलेगी स्पेशल मिडनाइट ट्रेन
कोलकाता मेट्रो ने दर्शकों के लिए मिडनाइट सर्विस देने का फैसला किया है. 24 और 25 मई को रात में मेट्रो ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब 24 मई से प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता में खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने प्लेऑफ के मुकाबले के लिए पहले ही दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है, मैच के दौरान स्टेडियम में पूरी क्षमता के साथ दर्शकों को एंट्री की अनुमति दे दी गयी है. अब दर्शकों को कालकाता मेट्रो (Metro Rail Kolkata) ने भी बड़ा तोहफा दिया है.
कोलकाता मेट्रो ने दिया क्रिकेट फैन्स को तोहफा
कोलकाता में क्वालिफायर के मुकाबले खेले जाने हैं. ईडन गॉर्डन स्टेडियम में मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं. मैच खत्म होने के बाद दर्शकों को अपने घर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना सभी करना पड़ता है, वैसे में कोलकाता मेट्रो ने दर्शकों के लिए मिडनाइट सर्विस देने का फैसला किया है. 24 और 25 मई को रात में मेट्रो ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह सर्विस आईपीएल के लिए खास तौर पर शुरू किया जा रहा है.
We will be there to take you back home after today's match. pic.twitter.com/iT3BWnFuEN
— Metro Railway Kolkata (@metrorailwaykol) May 24, 2022
Also Read: IPL 2022: प्लेऑफ से पहले तूफान ने ईडन गार्डंस में मचायी भारी तबाही, गांगुली ने लिया तैयारियों का जायजा
Also Read: IPL 2022 सीजन में लगे 1000 छक्के, जानें किस टीम ने सबसे ज्यादा और किस खिलाड़ी ने सबसे लंबा छक्का लगाया
कोलकाता मेट्रो ने अपने ट्विटर हैंडल से मिडनाइट सर्विस की घोषणा की
कोलकाता मेट्रो ने मिडनाइट सर्विस की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है. कोलकाता मेट्रो ने ट्वीट किया और लिखा, आईपीएल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर. ईडन गार्डन्स में 24.05.2022 और 25.05.2022 को खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के लिए मेट्रो विशेष मध्यरात्रि सेवाएं चलाएगी. मेट्रो ने एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, कवि सुभाष और दक्षिणेश्वर की तरफ अतिरिक्त मेट्रो सर्विस चलायी जाएगी. इस रूट में मिलने वाले सभ स्टेशनों पर यात्रियों को इसकी सुविधा दी जाएगी.