Loading election data...

IPL 2022, Points Table: प्लेऑफ के लिए पांच टीमों में कड़ी टक्कर, गुजरात क्वालीफाई करने वाली पहली टीम

आईपीएल 2022 सीजन के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम गुजरात टाइटंस है. बाकी बचे तीन स्थानों के लिए पांच टीमों में कड़ी टक्कर है. राजस्थान रॉयल्य और लखनऊ सुपर जायंट्स इस रेस में सबसे आगे है. दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को पछाड़ दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2022 4:07 PM

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की चार टीमों की स्थिति अब भी स्प्ष्ट नहीं हैं. दस में से अधिकतर टीमों ने अपने लीग के 13 मुकाबले खेल लिये हैं. उन्हें अब केवल एक-एक मैच खेलने हैं. हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस की टीम लीग के 13 मैच में से 10 जीतकर प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. अब बाकी बचे तीन स्थानों के लिए पांच टीमों में कांटे की टक्कर है.

दिल्ली ने पंजाब को हराया

सोमवार 16 मई को मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हरा दिया है. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीबीकेएस को दिल्ली ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन पर रोक दिया. शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में चार विकेट चटकाए. शुरुआत में, मिशेल मार्श की 48 गेंदों पर 63 रनों की पारी ने दिल्ली को 20 ओवरों में सात विकेट पर 159 रन बनाने में मदद की. दिल्ली ने मुकाबला 17 रनों से जीत लिया.

Also Read: IPL 2022: रविंद्र जडेजा आईपीएल छोड़कर लौटे घर, इंस्टाग्राम पर चेन्नई सुपर किंग्स को किया अनफॉलो
चौथे नंबर पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

इस जीत के बाद ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली के 14 अंक हो गये हैं और टीम अंक तालिका में आरसीबी को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गयी है. दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है, जिसके 16 अंक हैं. राजस्थान ने 13 में से आठ मुकाबले जीते हैं. तीसरे नंबर पर केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स है. लखनऊ ने भी 13 में से आठ मुकाबले जीते हैं.

राजस्थान और लखनऊ मजबूत स्थिति में

आरसीबी ने 13 मुकाबलों में से सात में जीत दर्ज की है. 14 अंकों के साथ आरसीबी पांचवें नंबर पर है. देखा जाए तो प्लेऑफ के तीन स्थानों के लिए राजस्थान, लखनऊ, दिल्ली और आरसीबी में ही मुख्य मुकाबला है. क्योंकि श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स 13 में से छह मुकाबले जीतकर अब तक 12 अंक की हासिल कर पायी है. कोलकाता की किस्मत का फैसला बाकी टीमों की जीत हार पर निर्भर करता है.

Also Read: IPL 2022: अंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की ! फिर ऐसा कर फैन्स को किया कंफ्यूज
मुंबई इंडियंस सबसे नीचे

पंजाब किंग्स की टीम 12 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के अब तक 12 मुकाबलों में 10 अंक हैं. हैदराबाद आठवें नंबर पर है. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन रहा है. रोहित शर्मा की मुंबई सबसे अंतिम पायदान पर है और एमएस धोनी की सीएसके नौवें नंबर पर है.

Next Article

Exit mobile version