IPL 2022 Points Table: गुजरात और लखनऊ ने किया टॉप टू पर कब्जा, चैंपियन टीमों का बेहद खराब प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल डेब्यू मैच में अपने प्रदर्शन से चौकाया है. दोनों टीमें प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई हैं. गुजरात टाइटंस की टीम 11 में से 8 जीत और 3 हार के बाद 16 अंक लेकर पहले स्थान पर बनी हुई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2022 4:28 PM
an image

आईपीएल 2022 (IPL 2022) हो चुके हैं. जिसमें दो नयी टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है और प्वाइंट टेबल के टॉप पर कब्जा कर लिया है. जबकी पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के संकट खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं. दोनों टीमें अब भी प्वाइंट टेबल के आखिरी स्थान पर बनी हुई हैं.

गुजरात और लखनऊ ने अपने प्रदर्शन से चौकाया

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल डेब्यू मैच में अपने प्रदर्शन से चौकाया है. दोनों टीमें प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई हैं. गुजरात टाइटंस की टीम 11 में से 8 जीत और 3 हार के बाद 16 अंक लेकर पहले स्थान पर बनी हुई हैं. हालांकि गुजरात को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो और अंकों की आवश्यकता है. पिछले दो मुकाबले में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि केआर राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 10 में से 7 जीत और 3 हार के बाद 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

Also Read: Ranveer Singh IPL 2022: रोहित शर्मा ने जड़ा छक्का तो खुशी से उछल पड़े रणवीर सिंह, वायरल हो रहा ये VIDEO

राजस्थान और आरसीबी के एक बराबर अंक

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के एक बराबर अंक हैं. राजस्थान रॉयल्स 10 में से 6 जीत और 4 हार के बाद 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है. जबकि आरसीबी की टीम 11 में से 6 जीत और 5 हार के बाद 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी पहुंच गयी है.

दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब के एक बराबर अंक

दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के एक बराबर अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली की टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है, जबकि हैदराबाद की टीम 6ठे और पंजाब की टीम 7वें स्थान पर पहुंच गयी है.

चैंपियन टीमों का बेहद खराब प्रदर्शन

आईपीएल की चैंपियन टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. दो बार की चैंपियन टीम केकेआर 8 अंक लेकर 8वें स्थान पर पहुंच गयी है, तो चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स 6 अंक लेकर 9वें और दो मैच जीतकर मुंबई इंडियंस सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है.

Exit mobile version