आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. अबतक 9 मैच खेलकर गुजरात ने 8 में शानदार जीत दर्ज की है और उसे केवल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या की टीम 16 प्वाइंट लेकर अंक तालिका में टॉप पर कब्जा जमाया हुआ है. गुजरात टाइटंस की टीम ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है.
लखनऊ नंबर दो पर, राजस्थान तीसरे स्थान पर
प्वाइंट टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को खेले गये पहले मुकाबले में 6 रन से हराया. लखनऊ ने 10 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है. जबकि राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. राजस्थान के 12 अंक हैं.
Also Read: IPL 2022: मुंबई इंडियंस के जख्म पर लगा मरहम! जानें आठ हार के बाद पहली जीत पर क्या बोले ईशान किशन
हैदराबाद और आरसीबी के एक बराबर अंक
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के एक बराबर अंक हैं. हैदराबाद की टीम ने अबतक 8 मैच खेले हैं, जिसमें 5 में उसे जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. 10 अंक लेकर हैदराबाद की टीम चौथे स्थान पर मौजूद है. जबकि आरसीबी की टीम ने अबतक 10 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 5 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. 10 अंक लेकर आरसीबी की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है.
दिल्ली और पंजाब के एक बराबर अंक
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के एक बराबर अंक हैं. दिल्ली की टीम ने अबतक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. 8 अंक लेकर दिल्ली की टीम 6ठे स्थान पर मौजूद है, तो पंजाब की टीम 9 मैचों में 4 जीत और 5 हार के बाद 8 अंक लेकर 7वें स्थान पर बनी हुइ है.
हार का पंच लगाकर केकेआर की टीम 8वें स्थान पर
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का प्रदर्शन मौजूदा आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है. पिछले 5 मैचो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 9 मैच में केकेआर की टीम को केवल 3 में जीत मिली है और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 6 अंक लेकर केकेआर की टीम 8वें नंबर पर बनी हुई है.
चेन्नई और मुंबई सबसे फिसड्डी टीम
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. चेन्नई की टीम को अबतक 8 मैचों में केवल दो में जीत मिली है, और 6 मैचों हार का सामना करना पड़ा है. वहीं मुंबई इंडियंस ने लगातार 8 मैचों में हार का रिकॉर्ड बनाया. राजस्थान रॉयल्य की टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस को खाता खोलने का मौका मिला. मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गयी है.