IPL 2022 Points Table: गुजरात टाइटंस सभी को पछाड़कर टॉप पर, चैंपियन टीमें टूर्नामेंट से बाहर
गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है. गुजरात ने अबतक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 10 मैचों में जीत दर्ज की है और केवल 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 20 अंक लेकर गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है. अबतक 63 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है, जबकि आईपीएल की चैंपियन टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.
गुजरात टाइटंस आईपीएल के दूसरे दौर में
गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है. गुजरात ने अबतक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 10 मैचों में जीत दर्ज की है और केवल 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 20 अंक लेकर गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
Also Read: IPL 2022 Purple Cap: युजवेंद्र चहल ने फिर हसरंगा से छीना पर्पल कैप, ऑरेंज कैप पर अब भी बटलर का कब्जा
लखनऊ और राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो अंकों की जरूरत
लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब है. अबतक दोनों टीमों के 16-16 अंक हैं. दोनों टीमों को एक-एक मैच और खेलने हैं. आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला साबित होगा. राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे और लखनऊ तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है.
आरसीबी की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद
आरसीबी की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. 13 मैचों में आरसीबी को 7 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी के 14 अंक हैं और उसे आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. हालांकि इसके बावजूद उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.
चैंपियन टीमें टूर्नामेंट से बाहर
आईपीएल की चैंपियन टीमों का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में बेहद खराब रहा और टूर्नामेंट के दूसरे दौर से बाहर भी हो चुकी हैं. पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस 12 मैचों में केवल 3 में जीत दर्ज कर 6 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है, तो चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स 4 मैचों में जीत दर्ज कर 8 अंक लेकर 9वें स्थान पर बनी हुई है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के बाद 10 अंक लेकर 8वें स्थान पर बनी हुई है. टूर्नामेंट से बाहर होने वाली चौथी टीम केकेआर है. केकेआर ने 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के बाद 12 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में 6ठे स्थान पर पहुंच गयी है, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी अंक उसके पास नहीं हैं और इस तरह केकेआर की टीम दूसरे दौर से बाहर हो चुकी है.