आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली नयी टीम गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार इंट्री मारी है. गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने अब तक तक 12 मुकाबलों में नौ में जीत दर्ज कर 18 अंक हासिल किये हैं. अंक तालिका में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. यह भी नयी टीम है और इस सीजन में पहली बार खेल रही है.
केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने 12 में से आठ मुकाबले जीत लिये. 16 अंकों के साथ लखनऊ इस समय टेबल में दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है. राजस्थान ने 12 मुकाबलों में सात में जीत दर्ज की है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भी सात मुकाबले जीते हैं. आरसीबी ने अब तक 13 मैच खेले हैं. आरसीबी चौथे नंबर पर है.
Also Read: IPL 2022: मुझे खुशी होगी, अगर उमरान मलिक मेरा रिकॉर्ड तोड़ते हैं, शोएब अख्तर ने कह दी यह बड़ी बात
इसके बाद बारी आती है दिल्ली कैपिटल्स की. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली 12 में से छह मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. छठे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है. केकेआर ने 13 में से छह मुकाबले जीते हैं. पंजाब किंग्स भी 12 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. देखा जाए तो दिल्ली, कोलकाता और पंजाब के समान अंक हैं. केवन नेट रन रेट में अंतर है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांच जीत के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस सीजन में बहुत ही खराब रहा है. सीएसके ने 12 में से केवल चार मुकाबले जीते हैं और तालिका में नौवें नंबर पर हैं. मुंबई का हाल और भी खराब है. मुंबई इंडियंस ने 12 में से केवल तीन मुकाबले जीते हैं. तालिका में एमआई सबसे नीचे है.
Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
प्लेऑफ की बात करें तो गुजरात और लखनऊ की जगह पक्की हो गयी है. अब मुख्य मुकाबला राजस्थान, बैंगलोर, दिल्ली, कोलकाता और पंजाब के बीच है. राजस्थान और बैंगलोर 14-14 अंक हासिल कर चुके हैं. राजस्थान को अब दो और मुकाबले खेलने हैं. बैंगलोर को केवल एक मुकाबला और खेलना है. जबकि दिल्ली, कोलकाता और पंजाब के 12-12 अंक हैं. कोलकाता को एक और दिल्ली तथा पंजाब को दो-दो मुकाबले खेलने हैं.