20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 Points Table, Orange, Purple Cap List: पर्पल कैप के लिए युजवेंद्र चहल और हसरंगा के बीच जंग

IPL 2022 Points Table, Orange, Purple Cap List: आईपीएल 2022 का फाइनल मैच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्य और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. जोस बटलर इस सीजन के टॉप स्कोरर हैं ऑरेंज कैप उनके पास है. वहीं, युजवेंद्र चहल को वानिंदु हसरंगा से पर्पल कैप हथियाने के लिए एक विकेट की जरूरत है.

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने सीजन में चार शतक जड़कर 800 से अधिक रन बना लिये हैं. ऑरेंज कैप पर बटलर का कब्जा है. वहीं राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा के बीच पर्पल कैप के लिए जंग जारी है. हालांकि चहल के पास हसरंगा से आगे निकलने का आज आखिरी मौका है.

युजवेंद्र चहल और हसरंगा ने लिये 26-26 विकेट

युजवेंद्र चहल ने अब तक 16 मुकाबलों में 26 विकेट चटकाये हैं. आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने भी 16 मैचों में 26 विकेट चटकाये हैं. लेकिन अच्छी औसत के कारण हसरंगा, चहल से आगे हैं. हसरंगा इस समय पर्पल कैप की सूची में नंबर वन पर हैं. दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं. अगर आज फाइनल मुकाबले में युजवेंद्र चहल एक भी विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो पर्पल कैप पर उनका कब्जा हो जायेगा.

Also Read: IPL 2022: पहला आईपीएल खेलने वाली गुजरात टाइटंस ट्रॉफी से बस एक जीत दूर, जानें फाइनल में पहुंचने तक का सफर
Undefined
Ipl 2022 points table, orange, purple cap list: पर्पल कैप के लिए युजवेंद्र चहल और हसरंगा के बीच जंग 3
जोस बटलर हैं टॉप स्कोरर

ऑरेंज कैप की बात करें तो जोस बटलर निर्विरोध रूप से इसके दावेदार हैं. कोई भी दूसरा बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है. जोस बटलर ने अब तक 16 मैच खेले और उसमें 824 रन बनाये. उन्होंने इस सीजन में चार शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं. उनका उच्चतम स्कोर 116 रहा है. इस सीजन में छक्का लगाने के मामले में भी बटलर सबसे आगे हैं. उन्होंने सीजन में 45 छक्के और 78 चौके लगाये हैं.

Undefined
Ipl 2022 points table, orange, purple cap list: पर्पल कैप के लिए युजवेंद्र चहल और हसरंगा के बीच जंग 4
जोस बटलर ने जड़ा सीजन में चार शतक

जोस बटलर ने दूसरे क्वालीफायर में आरसीबी के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेली. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नाम हैं. केएल राहुल ने 15 मुकाबलों में 616 रन बनाये. उन्होंने भी इस सीजन में दो शतक और चार अर्धशतक लगाये हैं. तीसरे नंबर पर एक शतक के साथ क्विंटन डीकॉक हैं, जिन्होंने 508 रन बनाये हैं. टूर्नामेंट में एक और शतक आरसीबी के अनकैप्ड प्लेयर रजत पाटीदार का नाम है.

Also Read: IPL 2022: पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स दूसरी बार फाइनल में, जानें अब तक का सफर उमरान मलिक ने फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद

आईपीएल 2022 सीजन में विकेट चटकाने के मामले में वानिंदु हसरंगा और युजवेंद्र चहल के बाद पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा का नाम है. रबाडा ने 13 मुकाबलों में 23 विकेट हासिल किये हैं. इस सूची में चौथे नंबर पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं. मलिक ने 14 मैच खेले और 22 विकेट लिये. सीजन का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी इनके ही नाम है. पांचवें नंबर पर 21 विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें