19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SRH vs PBKS, IPL 2022 : हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर पंजाब की धमाकेदार विदाई, चमके लिविंगस्टोन

पंजाब की टीम 14 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में 6ठे स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का अंत किया, जबकि हैदराबाद की टीम 12 अंक लेकर 8वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट को बाय-बाय किया.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 5 विकेट से हराया. पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के लक्ष्य 158 रन को 15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से सबसे अधिक रन लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने बनाये. लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों में दो चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाये.

लिविंगस्टोन ने टूर्नामेंट का 1000वां छक्का लगाया

आईपीएल 2022 में अबतक 1000 से अधिक छक्के लग चुके हैं. टूर्नामेंट का 1000वां और 1001वां छक्का लिविंगस्टोन ने लगाया. पंजाब की ओर से शिखर धवन ने 39 रन, बेयरस्टो ने 23, शाहरुख खान ने 19 और जितेश शर्मा ने भी 19 रनों की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से फारुकी ने दो विकेट चटकाये. जबकि सुचिथ, वाशिंगटन सुंदर और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट लिये.

Also Read: IPL 2022: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न, वीडियो वायरल

पंजाब और हैदराबाद की टीम पहले ही टूर्नामेंट से हो चुकी हैं बाहर

पंजाब और हैदराबाद की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. रविवार का मुकाबला दोनों के लिए महज औपचारिकता मात्र था. पंजाब की टीम 14 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में 6ठे स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का अंत किया, जबकि हैदराबाद की टीम 12 अंक लेकर 8वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट को बाय-बाय किया.

पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 157 रन पर रोका

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 157 रन पर रोक दिया. अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम में चयन का जश्न किफायती गेंदबाजी के साथ मनाते हुए चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिये. वहीं हरप्रीत बरार ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम को पवेलियन भेजा.

पंजाब के खिलाफ कमजोर साबित हुई हैदराबाद की टीम

सनराइजर्स की टीम काफी थकी हुई नजर आई और खिलाड़ियों में प्रेरणा का अभाव साफ दिखा. सनराइजर्स के लिये इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. उन्होंने 32 गेंद में 43 रन बनाये. त्रिपाठी ने इस सत्र में 400 रन पूरे किये लेकिन 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम में नहीं चुने जाने की टीस कहीं न कहीं उनके प्रदर्शन पर हावी थी और वह खुलकर स्ट्रोक्स भी नहीं खेल सके. रोमारियो शेफर्ड ने 15 गेंद में नाबाद 26 और वाशिंगटन सुंदर ने 19 गेंद में 25 रन बनाकर सनराइजर्स को 150 रन के पार पहुंचाया. दोनों ने 4.5 ओवर में छठे विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी की.

आखिरी चार ओवर में हैदराबाद ने बनाया 50 से अधिक रन

आखिरी चार ओवर में 50 से अधिक रन बने. नाथन एलिस ने चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन आखिरी ओवरों में महंगे साबित हुए. एलिस ने लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाये लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें हैट्रिक नहीं लेने दी. वह अगली गेंद पर हालांकि रन आउट हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें