IPL 2022 Qualifier 2: राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के मैच से पहले जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
RR vs RCB IPL 2022 Qualifier 2: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्वालीफायर दो में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है. जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 मई को भिड़ेगी.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2022 के दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला होगा. दूसरा क्वालीफायर मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जायेगा. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. आरसीबी ने जहां एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है, वहीं पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था.
जोस बटलर अब भी टॉप स्कोरर
राजस्थान रॉयल्य के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अब भी सीजन के टॉपर बल्लेबाज हैं. ऑरेंज कैप भी जोस बटलर के पास ही है. बटलर ने 15 मैच में 718 रन बना डाले हैं. उन्होंने इस सीजन में तीन शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, पर्पल कैप राजस्थान के ही युजवेंद्र चहल के पास है. चहल ने 15 मुकाबलों में 26 विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने सीजन में एक बार पांच का आंकड़ा छुआ और एक बार हैट्रिक भी ली.
Also Read: Rajat Patidar: आईपीएल के नये सितारे रजत पाटीदार की सफलता की कहानी, 8 साल की उम्र में ही थाम लिया था बल्ला
रजत पाटीदार पर होगी निगाहें
आरसीबी की बात करें तो टीम ने इस पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. भले ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ज्यादातर मैचों में फॉर्म में नहीं दिखे, लेकिन दिनेश कार्तिक ने मध्यक्रम में तहलका मचाया और कई मैचों में टीम को जीत दिलाने के लिए तेज पारियां खेली. अनकैप्ड खिलाड़ी रजत पाटीदार ने लखनऊ के खिलाफ नाबाद 112 रनों की पारी खेलकर सबको चौंका दिया.
A quick turnaround after our Eliminator, but we have two versions of our @kreditbee presents Game Day preview of #RRvRCB, one with a bit of fun, and the other for the cricket nerds. Watch now!#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #PlayOffs pic.twitter.com/i27iipxyIn
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 27, 2022
आरसीबी पहली बार ट्रॉफी जीतना चाहेगा
क्वालीफायर दो का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास है. क्योंकि जीतने वाली टीम को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा. आरसीबी के पास आईपीएल का पहला ट्रॉफी उठाने का बेहतरीन मौका है. जबकि 2008 के बाद फिर से एक बार फाइनल में पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स भी इस मुकाबले में पूरी ताकत झोंक देगा. वैसे नजरें आज, जोस बटलर, विराट कोहली और रजत पाटीदार पर ही होंगी.
Also Read: IPL 2022: आईपीएल से हार कर लौटे शिखर धवन की लात-घूसे से पिटाई, वीडियो वायरल
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.