18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: जोस बटलर के शतक से राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हराया, 2008 के बाद फाइनल में पहुंची टीम

गुजरात टाइटंस पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर ही फाइनल में पहुंचा था. बटलर ने इस सीजन के 16 पारियों में अब तक 824 रन बना लिये हैं. बटलर ने आज के मुकाबले में 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

जोस बटलर ने टूर्नामेंट में विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए चौथा शतक जमाया. उन्होंने 2016 के विराट कोहली के एक सीजन में चार शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बटलर की नाबाद 106 रन की पारी के दम पर राजस्थान ने आरसीबी को सात विकेट से हरा दिया. आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में जीत दर्ज कर राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंच गयी है.

अहमदाबाद में ही खेला जायेगा फाइनल

अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीत के लिए 158 रनों का पीछा करते हुए, राजस्थान रॉयल्स ने 11 गेंद शेष रहते अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. जोस बटलर ने आईपीएल सीजन में कोहली के चार शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए और इसमें 10 चौके और छह छक्के शामिल थे.

Also Read: Rajat Patidar: आईपीएल के नये सितारे रजत पाटीदार की सफलता की कहानी, 8 साल की उम्र में ही थाम लिया था बल्ला
शेन वॉर्न ने जीताया था खिताब

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैककॉय ने तीन-तीन विकेट लेकर बैंगलोर को 157-8 पर रोक दिया और राजस्थान के लिए जीत की इबादत लिखी. 2008 के बाद पहली बार राजस्थान आईपीएल के फाइनल में पहुचा हैं. ऑस्ट्रेलियाई महान शेन वार्न की कप्तानी में 2016 में राजस्थान ने आईपीएल का खिताब जीता था. फाइनल रविवार को उसी स्थान पर खेला जायेगा, जिसके बाद गुजरात टाइटंस से राजस्थान का मुकाबला होगा.

गुजरात से हार चुका है राजस्थान

गुजरात टाइटंस पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर ही फाइनल में पहुंचा था. बटलर ने इस सीजन के 16 पारियों में अब तक 824 रन बना लिये हैं. बटलर ने आज के मुकाबले में 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वानिंदु हसरंगा ने आरसीबी को कुछ उत्साहित किया जब लेग स्पिनर ने कप्तान संजू सैमसन को 23 रन पर स्टंप आउट किया.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल से हार कर लौटे शिखर धवन की लात-घूसे से पिटाई, वीडियो वायरल
जोस बटलर का चौथा शतक

बटलर ने अपना शतक पूरा किया और खुशी से हवा में मुक्का मारा और फिर विजयी छक्का लगाकर बैंगलोर को बाहर कर दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी, बैंगलोर ने कोहली को सात रन पर खो दिया. रजत पाटीदार ने आज भी निराश नहीं किया और टीम के लिए एक महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा. लेकिन वे आउट हो गये. इसके बाद पूरी टीम लड़खड़ा गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें